advertisement
ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए रिया चक्रवर्ती के भाई, शौविक चक्रवर्ती को कोर्ट से जमानत मिल गई है. मुंबई की स्पेशल NDPS कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है. शौविक को 5 सितंबर को NCB ने गिरफ्तार किया था.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े एक ड्रग्स केस की जांच नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के हाथों में है. इस मामले में 5 सितंबर को शॉविक को गिरफ्तार किया गया था, जिसके तीन दिन बाद, 8 सितंबर को रिया की गिरफ्तारी हुई थी. 7 सितंबर को रिया को जमानत मिल गई थी, लेकिन शॉविक को हिरासत में ही रखा गया था. अब करीब तीन महीने बाद शॉविक को जमानत दी गई है.
शॉविक पर आरोप हैं कि वो अब्दुल बासित, ड्वेन फर्नांडिस, सूर्यदीप मल्होत्रा, कैजान इब्राहिम, कमरजीत सिंह आनंद जैसे ड्रग डीलरों के संपर्क में था और जो भुगतान किया जा रहा था, वो उसके अकाउंट में दिख रहा है.
इनमें से अब्दुल बासित और कैजान इब्राहिम के जरिए वो अनुज केसवानी से भी संपर्क में था. जिसके पास से एनसीबी को LSD की कमर्शियल क्वॉन्टिटी बरामद हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)