advertisement
सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया का हाल ही में रिलीज हुआ गाना 'मसकली 2.0' को काफी आलोचना का शिकार होना पड़ा. सोशल मीडिया पर यूजर्स से लेकर ओरिजनल गाने को बनाने वाले एआर रहमान और प्रसून जोशी तक ने इसकी आलोचना की. 'मसकली 2.0' को बनाने वाले तनिष्क बागची ने तो अब तक इस आलोचना पर कुछ नहीं बोला है, लेकिन सिद्धार्थ मल्होत्रा ने चुप्पी तोड़ते हुए आलोचना को ‘पूरी तरह सही’ बताया है.
राजीव मसंद को दिए एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने कहा, "मैं एक एक्टर के प्वाइंट ऑफ व्यू से बार-बार सोचता रहता हूं, कि अगर किसी को उस फिल्म का रीमेक बनाना, जिसका मैं हिस्सा रहा हूं, और उसे ठीक तरह से या पूरी संतुष्टि के साथ नहीं किया जाए, तो ये काफी परेशान कर सकता है. तो इस मामले में, हां, ये एकदम सही है."
सिद्धार्थ मल्होत्रा इससे पहले भी रीमिक्स गाने कर चुके हैं. 'बार बार देखो' फिल्म का गाना 'काला चश्मा' एक हिट पंजाबी गाने का रीमिक्स है. इसपर सिद्धार्थ ने कहा, "लोगों के लिए ये कहना काफी आसान है--मेरा मतलब है एक टीम के तौर पर सब जिम्मेदार हैं--लेकिन मैं इससे पहले भी अलग-अलग आर्टिस्ट के रीमिक्स किए हैं. फिर चाहे वो 'काला चश्मा' हो या 'कर गई चुल', ये सभी रीक्रिएशन थे और इन सभी ने अच्छा परफॉर्म किया था. इसे लेकर कोई बात नहीं है कि मैं इसे एंडोर्स करता हूं या नहीं करता."
'मसकली 2.0' रिलीज होने के बाद एआर रहमान ने फैंस से ओरिजल गाना सुनने की अपील की थी. लिरिसिस्ट प्रसून जोशी ने ट्विटर पर लिखा था, "'मसकली' को मिलाकर 'दिल्ली 6' के लिए लिखे गए सभी गाने दिल के करीब हैं. देखकर दुख हुआ जब रहमान, प्रसून जोशी और सिंगर मोहित चौहान के ओरिजनल क्रिएशन को असंवेदनशील तरह से इस्तेमाल किया गया. उम्मीद है कि फैंस ओरिजनल के साथ रहेंगे."
फिल्म के डायरेक्टर राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने नए गाने को लेकर लिखा, "'दिल्ली 6' काफी प्यार और पैशन के साथ बनाई गई थी, गाने आइकॉनिक हैं, उन्हें बर्बाद नहीं करते हैं."
2009 में रिलीज हुई 'दिल्ली 6' में अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर ने लीड रोल प्ले किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)