Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Super 30: ऋतिक की बिहारी सुन नहीं आया आनंद,लोग बोले-बर्बाद हो गिया

Super 30: ऋतिक की बिहारी सुन नहीं आया आनंद,लोग बोले-बर्बाद हो गिया

सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि जिस अंदाज में उन्होंने बिहरी लहजे को अपनाया है, वो बेकार है.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
ऋतिक रोशन के ‘ब्राउन फेस’ की सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना
i
ऋतिक रोशन के ‘ब्राउन फेस’ की सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना
(फोटो: स्क्रीनशॉट)

advertisement

आईआईटी कोचिंग चलाने वाले आनंद कुमार पर आधारित ऋतिक रौशन की फिल्म 'सुपर 30' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में ऋतिक ने बिहार के आनंद कुमार का रोल निभाया है, जो आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को आईआईटी की कोचिंग देते हैं. ट्रेलर की जहां हर ओर वाहवाही हो रही है, वहीं उसमें ऋतिक के लुक और बिहारी लहजे की आलोचना की जा रही है.

सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि जिस अंदाज में उन्होंने बिहरी लहजे को अपनाया है, वो बेकार है. वहीं उनके मेकअप को लेकर भी यूजर्स का कहना है कि उसे जबरदस्ती 'ब्राउन' बनाने की कोशिश की गई है.

एक यूजर ने लिखा, ‘पहले अर्जुन कपूर ने बिहारी हिंदी को बर्बाद किया और अब ऋतिक रोशन ने. एक्सेंट से ओवरएक्टिंग लगती है.’

वहीं बिहारी बाबू नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘अगर तुम कोई मिल गया के रोहित और लालू यादव को मिलाकर बोलने की कोशिश करोगे तो ये बिहारी लहजा नहीं है.’

एक ने लिखा, ‘सुपर 30 में बिहारी लहजा सुनने के बाद ऋतिक पर अटैक करते बिहारी.’

एक यूजर ने फिल्म को एक कॉमर्शियलाइज्ड बायोपिक बताया. ‘सुपर 30 एक और ऐसी फिल्म है जिससे रिलेट कर पाना मुश्किल है.’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मेकअप का भी उड़ा मजाक

ऋतिक रोशन के मेकअप से भी सोशल मीडिया यूजर्स खुश नहीं है. यूजर्स का कहना है कि उनके चेहरे ‘ब्राउन’ बनाया गया है, जो बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा है.

एक यूजर ने लिखा, ‘तुम ऋतिक का चेहरा ब्राउन पेंट करते हो और उससे बिहारी बुलवाते हो. ये अपराध है.’

आनंद कुमार पर बनी है फिल्म

‘सुपर 30’ बिहार के चर्चित संस्थान सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है. ये संस्थान आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को मुफ्त में आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराते हैं. हर साल उनके कोचिंग से कई बच्चे सरकारी संस्थानों के लिए सलेक्ट होते हैं. उनके काम के लिए उन्हें प्रतिष्ठीत रामानुजन अवॉर्ड मिल चुका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Jun 2019,05:33 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT