Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'पगड़ी पसंद हो सकती है, तो हिजाब क्यों नहीं' हिजाब विवाद पर एक्ट्रेस सोनम कपूर

'पगड़ी पसंद हो सकती है, तो हिजाब क्यों नहीं' हिजाब विवाद पर एक्ट्रेस सोनम कपूर

सोनम कपूर ने हिजाब विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
सोनम कपूर 
i
सोनम कपूर 
(फाइल फोटोःIANS)

advertisement

कर्नाटक के स्कूल और कॉलेजों में पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा है कि शिक्षण संस्थानों में हिजाब पहनने की अनुमति दी जानी चाहिए या नहीं. विवाद बढ़ता ही जा रहा है. आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स भी इस पर अपनी राय रखते नजर आ रहे हैं. इंटरनेशनल लेवल पर भी इसकी चर्चाएं हो रही हैं.

इस कड़ी में अब बॉलीवुड एक्टर सोनम कपूर(Sonam Kapoor) का नाम जुड़ गया है. सोनम कपूर ने हिजाब विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी लगाई, जिसमें एक तरफ सिख युवक पगड़ी के साथ नजर आ रहा है,तो दूसरी तरफ एक महिला हिजाब पहने दिख रही है.इस फोटो के ऊपर एक सवाल भी लिखा है जिसमें लिखा है कि, "ये (पगड़ी) च्वाइस हो सकता है लेकिन ये (हिजाब) नहीं?"

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इससे पहले बॉलीवुड के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने भी हिजाब पहनने के लिए महिलाओं पर कथित हमलों की कड़ी निंदा की थी.उन्होंने अपने ट्वीट में कहा..

मैं हिजाब या बुर्का के पक्ष में कभी नहीं रहा. मैं अभी भी उस पर खड़ा हूं लेकिन साथ ही, मुझे गुंडों की इन भीड़ के लिए गहरी अवमानना ​​​​के अलावा कुछ भी नहीं है जो लड़कियों के एक छोटे समूह को डराने की कोशिश कर रहे हैं और वह भी असफल.यह उनका 'मर्दानगी' का विचार है. क्या अफ़सोस है

फ्रांसीसी फुटबॉलर पॉल पोग्बा ने भी दी थी अपनी राय

कर्नाटक के उडुपी के एक कॉलेज से शुरू हुआ हिजाब विवाद अब इंटरनेशनल लेवल पर पहुंच गया है.मैनचेस्टर यूनाइटेड के फ्रांसीसी फुटबॉलर पॉल पोग्बा इसमें मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी.

पॉल ने इंस्टाग्राम पर रील शेयर करते हुए वीडियो पोस्ट किया जिसके साथ उन्होंने लिखा, हिंदुत्व की भीड़ कॉलेज में मुस्लिम लड़की को हिजाब पहनने पर निशाना बना रही है. इसके अगले वीडियो में पॉल ने रेसिज्म पर सवाल उठाया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT