advertisement
एक्टर सोनम कपूर एक बार फिर ऑनलाइन ट्रोलिंग का शिकार हुई हैं. सोनम कपूर ने हाल ही में बीबीसी को दिए इंटरव्यू में जम्मू-कश्मीर को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद ट्विटर पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. सोनम ने इंटरव्यू में कहा था कि ये काफी उलझा हुआ मामला है और उन्हें इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, क्योंकि इसके विरोध में भी कई खबरें हैं. इस इंटरव्यू में सोनम ने आधी सिंधी और आधी पेशावरी होने की भी बात बताई थी.
सोनम का ये वीडियो ट्विटर पर वायरल हो गया है, जिसके बाद से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि जब उन्हें घाटी के हालातों के बारे में मालूम नहीं है, तो उन्हें इसपर नहीं बोलना चाहिए था. कुछ लोगों ने ये भी लिखा कि सोनम के पास फिल्में नहीं हैं, इसलिए खबरों में रहने के लिए ऐसे बयान दे रही हैं.
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें 'देशभक्ति' का भी पाठ पढ़ा डाला.
सोनम ने कहा था कि वो अभी समझ रही हैं कि वहां क्या चल रहा है. जब उन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी होगी, तभी वो अपना नजरिया बता पाएंगी.
सोनम कपूर ने ये भी बताया कि वो आधी सिंधी और आधी पेशावरी हैं, और उनके माता-पिता ने कश्मीर में ही उनका नाम रखा था.
इंटरव्यू पर विवाद बढ़ने के बाद सोनम ने ट्विटर पर लिखा कि उनके बयान से बातें तोड़-मरोड़ कर निकाली जा रही हैं.
भारत सरकार ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को हटा दिया था. इसपर स्वरा भास्कर से लेकर हुमा कुरैशी ने ट्वीट किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)