Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कश्मीर पर बयान को लेकर ट्रोल हुईं तो सोनम ने कहा-कुछ काम कर लो

कश्मीर पर बयान को लेकर ट्रोल हुईं तो सोनम ने कहा-कुछ काम कर लो

सोनम कपूर ने ये भी बताया कि उनके माता-पिता ने उनका नाम कश्मीर में रखा था

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
सोनम कपूर ने ये भी बताया कि उनके माता-पिता ने उनका नाम कश्मीर में रखा था
i
सोनम कपूर ने ये भी बताया कि उनके माता-पिता ने उनका नाम कश्मीर में रखा था
(फोटो: Altered By Quint Hindi)

advertisement

एक्टर सोनम कपूर एक बार फिर ऑनलाइन ट्रोलिंग का शिकार हुई हैं. सोनम कपूर ने हाल ही में बीबीसी को दिए इंटरव्यू में जम्मू-कश्मीर को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद ट्विटर पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. सोनम ने इंटरव्यू में कहा था कि ये काफी उलझा हुआ मामला है और उन्हें इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, क्योंकि इसके विरोध में भी कई खबरें हैं. इस इंटरव्यू में सोनम ने आधी सिंधी और आधी पेशावरी होने की भी बात बताई थी.

सोनम का ये वीडियो ट्विटर पर वायरल हो गया है, जिसके बाद से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि जब उन्हें घाटी के हालातों के बारे में मालूम नहीं है, तो उन्हें इसपर नहीं बोलना चाहिए था. कुछ लोगों ने ये भी लिखा कि सोनम के पास फिल्में नहीं हैं, इसलिए खबरों में रहने के लिए ऐसे बयान दे रही हैं.

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें 'देशभक्ति' का भी पाठ पढ़ा डाला.

‘ये देखकर बुरा लगता है कि हालात कहां पहुंच गए हैं, और मैं बहुत देशभक्त हूं. इसलिए मुझे लगता है कि मेरे लिए अब चुप रहना बेहतर है और इसे गुजरने देना चाहिए, क्योंकि ये भी गुजर ही जाएगा.’
सोनम कपूर ने इंटरव्यू में कहा

सोनम ने कहा था कि वो अभी समझ रही हैं कि वहां क्या चल रहा है. जब उन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी होगी, तभी वो अपना नजरिया बता पाएंगी.

सोनम कपूर ने ये भी बताया कि वो आधी सिंधी और आधी पेशावरी हैं, और उनके माता-पिता ने कश्मीर में ही उनका नाम रखा था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इंटरव्यू पर विवाद बढ़ने के बाद सोनम ने ट्विटर पर लिखा कि उनके बयान से बातें तोड़-मरोड़ कर निकाली जा रही हैं.

‘प्लीज शांत हो जाइए... किसी के बयान से तोड़-मरोड़कर वही बातें निकालना, जो आप सुनना चाहते हैं, ये उस शख्स के बारे में नहीं, आपके बारे में बताता है. इसलिए आत्म चिंतन करें और देखें कि आप कौन हैं.’
सोनम कपूर, एक्टर

भारत सरकार ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को हटा दिया था. इसपर स्वरा भास्कर से लेकर हुमा कुरैशी ने ट्वीट किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT