advertisement
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कोरोनावायरस के बाद लगे लॉकडाउन में रियल हीरो बनकर सामने आए थे और सैकड़ों लोगों की मदद की थी. आज खुद सोनू कोरोना पॉजिटिव हैं और फिर भी लोगों की मदद के लिए हाजिर हैं, लेकिन अपने हेल्थ सिस्टम के आगे वो भी मजबूर हो गए हैं और लोगों की मदद करने में उन्हें काफी दिक्कत हो रही है. कोरोना की दूसरी वेब में हालात ऐसे हो गए हैं कि सोनू से लोग अस्पताल में बेड और दवाईयों की मांग कर रहे हैं, जो सोनू पूरा नहीं कर पा रहे हैं.
सोनू ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि सिर्फ वो और उनकी टीम नहीं बल्कि हेल्थ केयर सिस्टम ही लोगों की मदद करने में फेल हो गया है.
सोनू सूद ने दो दिन पहले बताया था कि उनका कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है, उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है,सोनू ने खुद ट्विटर पर कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दी है. उन्होंने ट्वीट किया-
बता दें कि देश में कोरोना कहर बरपा रहा है और अस्पताल में बेड और दवाईयों की भारी किल्लत हो गई है. रोजाना 2 लाख से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. देश का हेल्थ सिस्टम चरमा गया है.
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कोरोना पॉजिटिव, घर में आइसोलेट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)