Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रजनीकांत की बेटी सौंदर्या कर रही हैं दूसरी शादी,इस दिन बजेगी शहनाई

रजनीकांत की बेटी सौंदर्या कर रही हैं दूसरी शादी,इस दिन बजेगी शहनाई

सौंदर्या ने सोमवार को ये साफ कर दिया है कि वो 11 फरवरी को एक्टर- बिजनेसमैन विशागन वनंगमुदी के साथ सात फेरे लेंगी.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
सौंदर्या ने सोमवार को ये साफ कर दिया है कि वो 11 फरवरी को एक्टर- बिजनेसमेन विशागन वनंगमुदी के साथ सात फेरे लेंगी.
i
सौंदर्या ने सोमवार को ये साफ कर दिया है कि वो 11 फरवरी को एक्टर- बिजनेसमेन विशागन वनंगमुदी के साथ सात फेरे लेंगी.
फोटो:Twitter 

advertisement

सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. सौंदर्या ने सोमवार को ये ऐलान कर दिया है कि वो 11 फरवरी को एक्टर- बिजनेसमैन विशागन वनंगमुदी के साथ सात फेरे लेंगी. सौंदर्या ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने खुद की शादी की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है "एक हफ्ता बचा है. दुल्हन मोड. वेड विशागन सौंदर्या.

लंबे समय से सौंदर्या की शादी की खबरों की चर्चा में थी. लेकिन अब ये साफ हो गया है कि रजनीकांत के घर जल्द शादी की शहनाई बजने वाली है. सौंदर्या की ये दूसरी शादी है. सौंदर्या ने इससे पहले बिजनेसमैन अश्विन रामकुमार से 2010 में शादी की थी और उन्होंने 2016 में तलाक ले लिया था, इस शादी से उनका वेद नाम का एक बेटा भी है.

सौंदर्या ने इससे पहले बिजनेस मेन अश्विन रामकुमार से 2010 में शादी की थीफोटो:Twitter 
ग्राफिक्स डिजाइनर के तौर पर अपना करियर शुरू करने वाली सौंदर्या ने ‘बाबा’, ‘मजा’, ‘संदाकोझी’ और ‘शिवाजी’ जैसी फिल्मों में काम किया है. वहीं विशागन ने 2018 में तमिल फिल्म ‘वंजागर उलागम’ से करियर की शुरुआत की थी. 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
विशागन ने 2018 में तमिल फिल्म ‘वंजागर उलागम’ के साथ करियर की शुरुआत की थी. फोटो:Twitter 

विशागन का पूरा नाम विशागन सुलुर वंगामुड़ी है. विशागन एपेक्स लैबोरेटरीज में एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर हैं. एपेक्स लैबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड चेन्नई में एक फार्मास्यूटिकल कंपनी है. विशागन के एक्टिंग करियर की तो उन्होंने साल 2018 में तमिल फिल्म वंजगर उलगम से डेब्यू किया था.

यह भी पढ़ें: Qफिल्मी: ‘गली बॉय’ का प्रोमो रिलीज,रमेश भाटकर की कैंसर से मौत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT