advertisement
(इस आर्टिकल को सबसे पहले 4 जून को प्रकाशित किया गया था. एसपी बालासुब्रमण्यम के जन्मदिन पर इसे दोबारा पब्लिश किया गया है.)
जावेद अख्तर अक्सर बताते हैं कि मोहम्मद रफी के जाने के बाद जब बॉलीवुड में हर तरफ किशोर कुमार छाए थे, तब उस वक्त एक ही ऐसा सिंगर था जिसमें उनके सामने खड़े होने की काबिलियत थी वो हैं एस पी बालासुब्रमण्यम.
जावेद अख्तर ‘सागर’ फिल्म के दिनों की याद करते हुए बताते हैं कि फिल्म के गाने उन्होंने ही लिखे थे, इसलिए जब मौज मस्ती से भरा गाना “यूं ही गाते रहो, यूं ही मुस्कुराते रहो” रिकॉर्ड होने का वक्त आया तो सब पशोपेश में पड़ गए कि किशोर कुमार के अलावा दूसरा गायक कौन होगा.
ये गाना ऋषि कपूर और कमल हसन पर पिक्जराइज होना था, मस्ती वाला गाना था इसलिए जरूरी था कि दूसरा सिंगर भी ऐसा हो जो किशोर कुमार की स्टाइल को मैच कर सके.
जावेद अख्तर बताते हैं म्यूजिक डायरेक्टर आर डी बर्मन और उन्हें एस पी बालासुब्रमण्यम की काबिलियत पर संदेह नहीं था, लेकिन क्या वो कॉमेडी और मस्ती से भरे गाने में किशोर कुमार को टक्कर दे पाएंगे इसे लेकर थोड़ा टेंशन था. पर जब गाना रिकॉर्ड हुआ तो बालासुब्रमण्यम ने साबित कर दिया कि वो हर विधा के संपूर्ण गायक हैं. तेलुगू, तमिल के साथ हिंदी में भी उनकी स्टाइल लाजवाब है.
कमल हसन के अलावा सलमान खान के करियर की शुरुआत होते ही उनकी आवाज भी बाला ही बने. ‘मैंने प्यार किया’ के लिए सलमान पर फिल्माए गए सारे गाने बाला ने ही गाए. उस वक्त लोगों ने आशंका जताई थी कि युवा सलमान खान पर बाला की मैच्योर और भारी आवाज नहीं जमेगी. पर ‘मैंने प्यार किया’ के गानों ने रिकॉर्ड तोड़ दिए धूम मचा दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)