तस्वीरों मेंः नेशनल फिल्म अवॉर्ड, श्रीदेवी बेस्ट एक्ट्रेस
नेशनल अवॉर्ड में कई लोगों ने अवॉर्ड लेने से मना कर दिया क्योंकि राष्ट्रपति कुछ ही लोगों को अवॉर्ड देने वाले थे
क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
i
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने श्रीदेवी के परिवार को फिल्म ‘मॉम’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड दिया
फोटो: योगेन शाह
✕
advertisement
दिल्ली के विज्ञान भवन में गुरूवार को 65वां नेशनल फिल्म अवॉर्ड आयोजित हुआ. हालांकि, कई लोगों ने अवॉर्ड लेने से इसलिए मना कर दिया, क्योंकि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सिर्फ चुनिंदा लोगों को अवॉर्ड देने वाले थे, जबकि बाकी बचे लोगों को सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को अवॉर्ड देना था.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 11 विजेताओं को अपने हाथों से अवॉर्ड दिया. इस कैटेगरी में बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट एक्टर, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर, दादा साहब फाल्के अवॉर्ड शामिल थे. यहां श्रीदेवी और विनोद खन्ना के परिवार के सभी सदस्य भी मौजूद थे.
देखिए तस्वीरें:
दिल्ली के विज्ञान भवन में बेटी जाह्नवी और खूशी के साथ बोनी कपूर बेटी जाह्नवी और खूशी के साथ बोनी कपूर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से श्रीदेवी का बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड लेते हुए अक्षय खन्ना और कविता खन्ना ने विनोद खन्ना का दादा साहब फाल्के अवॉर्ड राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लिया रिमा दास को उनकी फिल्म विलेज रॉकस्टार के लिए अवॉर्ड से सम्मानित किया गया एआर रहमान को (Kaatru Veliyidai) के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर और मॉम के लिए बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर अवॉर्ड से नवाजा गया फिल्म इरादा के लिए दिव्या दत्ता को सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड से नवाजा पंकज त्रिपाठी को फिल्म न्यूटन के लिए मिला अवॉर्डसूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईऱानी जूरी सदस्यों और पुरस्कार विजेताओं के साथ