advertisement
शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में बनी फिल्म 'कामयाब' की क्रिटिक्स ने बेहद तारीफें कीं. मुंबई मिरर के मुताबिक शाहरुख अब बतौर प्रोड्यूसर मुजफ्फरपुर शेल्टर होम पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. ये फिल्म रियल स्टोरी पर बेस्ड होगी.
सुत्रों के मुताबिक, पुलकित ने फिल्म की स्क्रिप्ट उसी समय काम करना शुरू कर दिया था, जब ये मामला सामने आया था. फिल्म के लिए पुलकित ने काफी रिसर्च की है और ये फिल्म जुलाई तक रिलीज होने की उम्मीद है. फिल्म की कास्ट की बात करें तो जल्द ही एक्टर्स को फाइनल किया जाएगा.
मुंबई स्थित टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS) की ओर से अप्रैल 2018 में बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग को एक रिपोर्ट सौंपी गई थी, जिसमें पहली बार मुजफ्फरपुर के बालिका गृह (शेल्टर होम) में रह रही लड़कियों से कथित रेप की बात सामने आई थी. TISS की टीम ने 26 मई 2018 को उसकी रिपोर्ट बिहार सरकार और मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन को भेजी थी. मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस हरकत में आई थी.
इस मामले में 20 आरोपियों में से ब्रजेश ठाकुर समेत 19 लोग दोषी करार दिए गया, जबकि एक आरोपी को मामले में बरी कर दिया गया था. दिल्ली की साकेत कोर्ट ने मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर समेत अन्य लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है.
यह भी पढ़ें: शाहरुख ने 'कामयाब' में अभिनय नहीं किया है : संजय मिश्रा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)