‘कहीं दूर जब दिन ढल जाए’ गीत लिखने वाले योगेश की कहानी

योगेश ने सलिल दा के साथ ‘अनोखा दान’, ‘रजनीगंधा’, ‘अन्नदाता’, ‘मीनू’ और ‘आनंद महल’ जैसी अनेक फिल्मों में काम किया

एम.ए. समीर
बॉलीवुड
Published:
(फोटो: क्विंट)
i
null
(फोटो: क्विंट)

advertisement

गुलजार और जावेद अख्तर से लेकर समीर ‘अनजान’ और फिर आज के दौर के जाने-माने गीतकार इरशाद कामिल तक अनेक ऐसे गीतकार हैं, जिन्होंने महान गीतों की रचना की, जिन्हें हम अक्सर लोगों को गुनगुनाते हुए देख सकते हैं, लेकिन इन सबके बीच एक ऐसा गीतकार भी हुआ जिसने फिल्मी गीत तो जरूर रचे, पर उनमें साहित्यिक पुट डालकर उन्हें विशिष्ट से विशिष्टतम बना दिया.इस महान लेखक एवं गीतकार का नाम है योगेश. यूं तो इनका नाम योगेश गौड़ है, लेकिन पहचान मिली ‘योगेश’ के नाम से.

जिंदगी कैसी है पहेली’

‘जिंदगी कैसी है पहेली’ और ‘कहीं दूर जब दिन ढल जाए’ जैसे अमर गीतों को अपनी लेखनी से वजूद बख्शने वाले योगेश का जन्म 19 मार्च, 1943 को ‘नवाबों के शहर’ लखनऊ में हुआ था. जिंदगी के शुरुआती दिन बड़े अच्छे गुजरे. इनके पिता पीडब्ल्यूडी में इंजीनियर थे, तो जीवन में किसी तरह का कोई अभाव नहीं था. योगेश अपनी पढ़ाई-लिखाई के बाद जो वक्त मिलता, उसे कविता लिखते हुए बिताते या फिर यूं भी कहा जा सकता है कि इन्हें कविता-कहानियां लिखने का शौक था तो अपने इस शौक को पूरा करने के लिए ये वक्त निकाल ही लेते थे.

सब कुछ सही चल रहा था कि अचानक इनके पिता की मृत्यु हो गई. पिता का इस दुनिया से जाना उन पर परेशानियों का पहाड़ टूट पड़ा.

नई उम्मीद के साथ मुंबई का सफर

पिता की अचानक मृत्यु हो जाने से जिम्मेदारी योगेश के कंधों पर आ पड़ी थी. उन्होंने मायानगरी मुंबई जाने का फैसला कर लिया, जहां फिल्मी दुनिया में इनके फुफेरे भाई बृजेंद्र गौड़ पहले से काम कर रहे थे और ‘कटी पतंग’ जैसी कामयाब फिल्म के संवाद लिखने के बाद अपनी पहचान बना चुके थे.

इसी बात को ध्यान में रखते हुए योगेश ने अपने दोस्त सत्यप्रकाश सत्तू के साथ बृजेंद्र गौड़ से मिलने का फैसला किया, लेकिन उनसे मिलते ही योगेश के ख्वाबों का महल, जो इन्होंने लखनऊ से चलते वक्त बनाया था, वह किसी रेत के महल की तरह एक झटके में बिखरकर जमींदोज हो गया.

दोस्त ने सच में दोस्ताना निभाया

बृजेंद्र गौड़ की ओर से योगेश को कोई सही मार्गदर्शन नहीं मिला. इससे ये निराश हो उठे और वापस लखनऊ जाने की ठान ली, लेकिन इनके दोस्त सत्यप्रकाश सत्तू ने इनकी टूटती हिम्मत को सहारा दिया और इन्हें अपनी तरफ से हर तरह से मदद देने का वादा किया. इसके लिए उन्होंने खुद नौकरी की. सीताराम नाम की मिल में सत्यप्रकाश नौकरी करने लगे और दूसरी तरफ योगेश फिल्मी दुनिया में अपने पैर जमाने के लिए जद्दोजहद करने लगे. इस बारे में खुद योगेश ने स्वीकार किया कि इनके दोस्त सत्यप्रकाश इनके साथ न होते तो फिर ये मुंबई में न टिक पाते.

फिल्मी दुनिया में पहला ब्रेक

काफी लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार इनकी मुलाकात फिल्म निर्माता रॉबिन बनर्जी से हो गई, जिन्होंने एक फिल्म के लिए इनके छह गीत रिकॉर्ड करवाए और हर गीत के लिए योगेश को 25 रुपए का भुगतान किया गया. इसके बाद तो रॉबिन बनर्जी ने अपनी अगली सात फिल्मों के लिए गीत योगेश से ही लिखवाए और प्रति गीत मेहनताना 25 रुपए ही रहा. इस तरह योगेश को फिल्मी दुनिया में ‘एंट्री’ मिल गई थी और इस एंट्री के साथ ही एक पहचान भी, भले थोड़ी ही सही.

अब फिल्मी दुनिया में योगेश की जान-पहचान बढ़ने लगी थी और फिर एक दौर ऐसा भी आया, जब योगेश ने ‘हंसता हुआ नूरानी चेहरा’ (पारसमणि) और ‘तुमको पिया दिल दिया’ (शिकारी) जैसे गीत रचे, जिसे लोगों को बहुत पसंद किया. हालांकि योगेश कवि थे, साहित्य से जुड़े रहे थे, लेकिन अभी तक इन्होंने जितने भी गीत रचे थे, वह साहित्यिक पुट से वंचित थे और यही कारण है कि उनके अंदर का कवि बहुत जोर से हिलोरे मार रहा था कि वे ऐसे गीत रचे, जिनमें साहित्य का भी पुट हो.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जिंदगी को मिली नई राह और बुलंदी

फिल्मी दुनिया में योगेश की मुलाकात प्रसिद्ध संगीतकार सलिल चौधरी की पत्नी सविता बनर्जी से हुई. पहली ही मुलाकात में सविता योगेश की प्रतिभा से बहुत प्रभावित हुईं और उन्होंने योगेश को सलिल दा से मिलाने का फैसला किया.एक दिन सविता योगेश को सलिल दा से मिलवाने के लिए इन्हें अपने घर ले आईं. उस वक्त सलिल दा किसी किताब को पढ़ने में मसरूफ थे, तो मुलाकात न हो सकी और योगेश को सलिल दा से बिना मिले ही लौट जाना पड़ा. सलिल दा उस वक्त के प्रसिद्ध गीतकार शैलेंद्र से कुछ गीत लिखवाना चाहते थे, लेकिन शैलेंद्र का अचानक निधन हो जाने के कारण उन्होंने इस काम के लिए योगेश को याद किया.

वक्त निकालकर योगेश को सलिल दा ने अपने यहां बुलवा लिया और एक धुन सुनाकर उन्होंने योगेश से उस धुन पर गीत लिखने के लिए कहा और इतनी हिदायत देकर वे वहां से चले गए. इस पर हुआ यह कि योगेश सलिल दा की बताई धुन भूल गए. इन्होंने सलिल दा के असिस्टेंट से वह धुन दोबारा बताने के लिए कहा तो उसने इन्हें झिड़क दिया. इससे निराश होकर योगेश वहां से बाहर या गए और बस स्टॉप पर बैठ गए. तभी इन्हें वह धुन याद आ गई. तब इन्होंने वह गीत लिखा और सलिल दा को सुनाया. गीत सुनकर सलिल दा की खुशी का ठिकाना न रहा. उन्होंने योगेश की जी खूब तारीफ भी की.

सलिल दा के असिस्टेंट की झिड़की ने योगेश को निराश जरूर किया था, लेकिन कुछ ही वक्त के लिए. इसके बाद योगेश ने अपनी ऊर्जा को समेटा और ‘कहीं दूर जब दिन ढल जाए’ और ‘जिंदगी कैसी है पहेली’ जैसे कालजयी गीतों की रचना कर डाली, जिन्हें वर्ष 1971 में रिलीज हुई फिल्म ‘आनंद’ में जगह मिली. और सबसे महत्त्वपूर्ण बात यह कि इस फिल्म के लिए प्रसिद्ध गीतकार गुलजार ने भी गीत लिखे थे, लेकिन उनके गीतों पर योगेश के गीतों ने बाजी मार ली.

और कदम बढ़ते ही गए...

‘आनंद’ फिल्म बहुत ही जबरदस्त कामयाब फिल्म साबित हुई.पूरे देश में इस फिल्म की खूब सराहना हुई, बल्कि इस फिल्म की कामयाबी में गीतों के योगदान को माना गया. फिल्म तो मशहूर हुई ही, इसी के साथ योगेश भी मशहूर हो गए. इसके बाद तो योगेश ने सलिल दा के साथ ‘अनोखा दान’, ‘रजनीगंधा’, ‘अन्नदाता’, ‘मीनू’ और ‘आनंद महल’ जैसी अनेक फिल्मों में काम किया और कामयाबी के नए आयाम गढ़े.इन फिल्मों के लिए लिखे गीतों में इनकी कविताई और भी निखरकर सामने आई. और इस तरह कामयाबी की तरफ बढ़ते इनके कदम बस बढ़ते ही गए.... ‘रिमझिम गिरे सावन’, ‘रजनीगंधा फूल तुम्हारे’, ‘ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा’, ‘आए तुम याद मुझे, गाने लगी हर धड़कन’ जैसे अमर गीत योगेश की लेखनी की ही देन हैं.

योगेश ने सैकड़ों की तादाद में गीतों की रचना की और गीत भी ऐसे कि एक से बढ़कर एक, जिन्हें ‘सदाबहार गीत’ कहा जाता है. इनके महत्त्वपूर्ण योगदान को देखते हुए इन्हें हिंदी फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े पुरस्कार ‘दादासाहब फाल्के’ से सम्मानित किए जाने के साथ-साथ इन्हें उत्तर प्रदेश के सर्वोच्च पुरस्कार ‘यश भारती पुरस्कार’ से भी सम्मानित किया गया. केवल अपने गीतों से कई फिल्मों को कामयाबी दिलाने वाले योगेश दा 29 मई, 2020 को इस दुनिया से चले गए और पीछे छोड़ गए अपने गीतों की एक बहुत लंबी दुनिया. सच में ‘जिंदगी कैसी है पहेली’...!

एम.ए. समीर कई वर्षों से अनेक प्रतिष्ठित प्रकाशन संस्थानों से लेखक, संपादक, कवि एवं समीक्षक के रूप में जुड़े हैं. वर्तमान समय में स्वतंत्र रूप से कार्यरत हैं. 30 से अधिक पुस्तकें लिखने के साथ-साथ अनेक पुस्तकें संपादित व संशोधित कर चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT