advertisement
एक ऐसी आवाज जिसने ऑस्कर की ज्यूरी को जय हो कहने पर मजबूर कर दिया था, वो नाम था सुखविंदर सिंह का. ये वही आवाज थी जिसे शुरुआती दौर में बॉलीवुड फिल्म 'कर्म' में ब्रेक तो मिला लेकिन गाने के लिए चंद लाइनें थमा दी गई थी. लेकिन उन्होंने अपनी दमदार आवाज और सुरों से लोगों के दिलों में खास जगह बना ली.
18 जुलाई 1971 पंजाब के अमृतसर में जन्में सुखविंदर को 1998 में शाहरुख खान की आई फिल्म 'दिल से' में 'छैयां छैयां' से असली पहचान बनाई. इस गाने ने उन्हें दर्शकों के बीच मशहूर कर दिया. 1999 में सुखविंदर को फिल्मफेयर में बेस्ट प्ले बैक मेल सिंगर के अवॉर्ड से नवाजा गया. इसके बाद उन्होंने 'ताल' का रमता जोगी, 'किसना' का वो किसना है, 'चक दे इंडिया', 'फैशन' का फैशन का जलवा, 'स्लमडॉग' का 'जय हो' जैसे एक के बाद एक कई सुपरहिट गाने दिए. सुखविंदर के गाने 'जय हो' को ऑस्कर अकादमी अवॉर्ड और ग्रैमी अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)