advertisement
सनी देओल ने अपने ढाई किलो के हाथ से अपनी ही दोनों फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर ढेर कर दिया. तारीख पर तारीख और लगातार दो शुक्रवार को रिलीज सनी की ‘मोहल्ला अस्सी’ और ‘भैयाजी सुपरहिट’ एक्शन हीरो के मशहूर ढाई किलो के हाथ से इतनी गंभीर घायल हुईं कि कैमरे का खर्चा तक नहीं वसूल कर पाईं.
एक तो 62 साल के सनी देओल लीड हीरो के नीचे आने को तैयार नहीं हैं. उन्हें लगता है कि उम्र का उनके शरीर पर कोई असर नहीं हो रहा है. उनकी पिछली सभी फिल्में घटिया श्रेणी के दायरे से बाहर नहीं निकल पाई हैं.
सबसे पहले बात करते हैं ‘भैयाजी सुपरहिट’ की जो 23 नवंबर को रिलीज हुई. 2 दिन में फिल्म ने मुश्किल से 2 करोड़ रुपए का कारोबार किया. लंबे समय से अटकी इस फिल्म से सनी देओल को काफी उम्मीदें थीं. सनी इस फिल्म में डबल रोल में भी नजर आए, भैया जी और फनी सिंह बनकर ना तो सनी की भाईगिरी चली और ना ही फनी सिंह कुछ फन दिखा सके. ये फिल्म दर्शकों को खींचने में नाकाम साबित हुई. सनी के साथ प्रीति जिंटा लीड रोल में थीं, वहीं उनकी पुरानी को स्टार गदर वाली अमिषा पटेल भी नजर आईं, लेकिन दर्शकों ने फिल्म को बुरी तरह से नकार दिया.
इससे पहले रिलीज हुई फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ का तो हाल और भी बुरा था. इस फिल्म ने तो बॉक्स ऑफिस पर पानी तक नहीं मांगा. डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी 'मोहल्ला अस्सी' रिलीज से पहले ही अपने डायलॉग्स की वजह से विवादों में रही. बड़ी मुश्किल से ये फिल्म रिलीज हुई, फिल्म में साक्षी तंवर भी मुख्य किरदार में थीं, लेकिन दर्शकों को ये फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई. इस फिल्म को बड़ी मुश्किल से 25 लाख की ओपनिंग मिली थी.
इसी साल रिलीज हुई ‘यमला पगला फिर से’ सुपर फ्लॉप साबित हुई. इससे पहले 2011 जब यमला पगला दीवाना आई, तो दर्शकों को ये फिल्म काफी पसंद आईं थी. देओल परिवार को एक साथ देखना लोगों के लिए सुनहरा मौका था. पहली फिल्म की कामयाबी के बाद 2013 में यमला पगला 2 भी आई, हालांकि इस फिल्म को पहले जितना अच्छा रिस्पॉन्स तो नहीं मिला. लेकिन लोगों ने इसे पसंद किया. लेकिन ‘यमला पगला फिर से’ में देओल परिवार का जादू नहीं चल पाया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ी.
2017 में सनी देओल अपने छोटे भाई बॉबी देओल के साथ फिल्म पोस्टर बॉयज में नजर आए. श्रेयस तलपड़े के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का प्लॉट तो अच्छा था, लेकिन फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई.
सनी देओल 1990 की अपनी सुपरहिट फिल्म घायल की सीक्वल लेकर आए. 2016 में रिलीज हुई घायल वंस अगेन की कहानी वहीं से शुरू हुई जहां से घायल की कहानी खत्म हुई थी. इस फिल्म में सनी की अदाकारी को देखकर ऐसा लगा जैसे घायल, घातक और गदर का सनी पाजी पीछे छूट गया है. जिस सनी की दहाड़ से पूरा थिएटर थर्रा उठता था, वो बात अब इस सनी में नहीं नजर आई, जिसका नतीजा ये हुआ कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म घायल हो गई और फिल्म ने कुछ खास कमाई नहीं की.
62 साल के सनी देओल आज भी लीड रोल निभा रहे हैं, जबकि उनके समकालीन एक्टर्स अब कैरेक्टर रोल निभा रहे हैं. अनिल कपूर हों या जैकी श्रॉफ जब लगातार काम कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने फिल्मों में हीरो की भूमिका निभाना सालों पहले छोड़ दिया, लेकिन सनी पाजी तो अभी भी हीरोगिरी दिखाने में लगे हैं और फिल्में फ्लॉप पर फ्लॉप हो रही हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)