advertisement
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने खुदकुशी कर ली है. इससे महज 6 दिन पहले 8 जून को उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान ने खुदकुशी कर ली थी. दिशा ने मुंबई के मलाड में एक इमारत की 14वीं मंजिल से कूदकर जान दी थी. घटना के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
अब 6 दिन बाद सुशांत की खुदकुशी की खबर आ गई. हालांकि दोनों मामलों में कोई कनेक्शन है या नहीं ये अभी नहीं कहा जा सकता.
रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत सिंह ने बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की है. क्विंट को मिली जानकारी के मुताबिक सुशांत डिप्रेशन में थे और श्री श्री रविशंकर के आर्ट ऑफ लिविंग के जरिए डिप्रेशन को कम करने की कोशिश कर रहे थे.
बॉलीवुड में उन्होंने 'काई पो चे' के साथ शुरुआत की. ‘केदारनाथ’ और ‘एमएस धोनी-दि अनटोल्ड स्टोरी’ उनकी अन्य उल्लेखनीय फिल्में हैं. उन्होंने ज्यादा फिल्में नहीं कीं, लेकिन थोड़े ही समय में वो बॉलीवुड के भी स्थापित एक्टरों में गिने जाने लगे थे.
सुशांत सिंह राजपूत ने एक फिल्म ‘छिछोरे’ में काम किया था, जिसमें खुदकुशी के विचारों से कैसे लड़ा जाए, इस विषय पर मैसेज था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)