advertisement
पिछले हफ्ते विवेक ओबरॉय स्टारर फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी', अर्जुन कपूर की 'मोस्ट वॉन्टेड' रिलीज हुई हैं. इसके अलावा हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ की फिल्म 'अलादीन' भी रिलीज हुई है. अभी इन फिल्मों को रिलीज हुए एक हफ्ता भी नहीं हुआ है कि इन्हें ऑनलाइन लीक भी कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैकर्स के ग्रुप tamilrockers ने इन तीनों फिल्मों को लीक कर दिया है.
हालांकि, सरकार ने ऐसी सभी गैर-कानूनी वेबसाइट पर बैन लगाया है लेकिन फिर भी पिछले कुछ महीनों में तमिल रॉकर्स ने बड़े बजट की फिल्मों जैसे केसरी, बदला, कलंक और एवेंजर्स एंडगेम को रिलीज होने के कुछ घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक कर दिया. जाहिर है कि इस वजह से इन फिल्मों का भारी नुकसान उठाना पड़ता है.
अलादीन डिज्नी प्रोडक्शन की फिल्म है. इसमें अलादीन का किरदार मेना मसूद ने, राजकुमारी जैसमीन का किरदार नाओमी स्कॉट ने जिन का किरदार विल स्मिथ ने निभाया है. अलादीन को जैसमीन से प्यार हो जाता है लेकिन शैतान वजीर जफर और सुल्तान का सलाहकार इनके प्यार के बीच खड़े हैं. कैसे इसके बाद अलादीन जिन की मदद से अपने प्यार को जीतता है, यही कहानी है इस फिल्म की.
पीएम नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक है. इस फिल्म की कहानी में मोदी के बचपन से लेकर 2014 में उनके प्रधानमंत्री बनने तक का सफर दिखाया गया है. कई बार टलने के बाद ये फिल्म 24 तारीख को रिलीज हुई है.
इसके अलावा अर्जुन कपूर की 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' की कहानी इंटेलिजेंस ब्यूरो के एक एजेंट प्रभात कपूर पर आधारित है. जिनका नेटवर्क बहुत ही मजबूत है और कई बार वो आला अधिकारियों की परमिशन के बिना ही मिशन पर चले जाते हैं. ये एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है जिसका निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है.
हालांकि ऑनलाइन लीक होने की वजह से इन फिल्मों की कमाई पर असर जरूर पड़ेगा लेकिन फिर भी अलादीन को 'पीएम नरेंद्र मोदी' और 'मोस्ट वॉन्टेड' से ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इन दोनों फिल्मों के मुकाबले अलादीन का बॉक्स ऑफिस कलैक्शन तीन दिन में बेहतर रहा है.
इस वीकएंड अलादीन ने 22 करोड़, 'पीएम नरेंद्र मोदी' ने 11.76 करोड़ और इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड ने 8.66 करोड़ रुपए कमाए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)