Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 Tamilrockers ने बैन के बावजूद लीक की इस हफ्ते आईं ये तीन फिल्में

Tamilrockers ने बैन के बावजूद लीक की इस हफ्ते आईं ये तीन फिल्में

फिल्मों के लीक होने की वजह से इनके बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा असर पड़ सकता है.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
Aladdin, PM Modi biopic full movie leaked online: तमिल रॉकर्स ने  इस हफ्ते आई पीएम नरेंद्र मोदी, अलादीन और मोस्ट वॉन्टेड फिल्में लीक कर दी हैं.
i
Aladdin, PM Modi biopic full movie leaked online: तमिल रॉकर्स ने इस हफ्ते आई पीएम नरेंद्र मोदी, अलादीन और मोस्ट वॉन्टेड फिल्में लीक कर दी हैं.
(फोटो: फिल्म पोस्टर)

advertisement

पिछले हफ्ते विवेक ओबरॉय स्टारर फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी', अर्जुन कपूर की 'मोस्ट वॉन्टेड' रिलीज हुई हैं. इसके अलावा हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ की फिल्म 'अलादीन' भी रिलीज हुई है. अभी इन फिल्मों को रिलीज हुए एक हफ्ता भी नहीं हुआ है कि इन्हें ऑनलाइन लीक भी कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैकर्स के ग्रुप tamilrockers ने इन तीनों फिल्मों को लीक कर दिया है.

हालांकि, सरकार ने ऐसी सभी गैर-कानूनी वेबसाइट पर बैन लगाया है लेकिन फिर भी पिछले कुछ महीनों में तमिल रॉकर्स ने बड़े बजट की फिल्मों जैसे केसरी, बदला, कलंक और एवेंजर्स एंडगेम को रिलीज होने के कुछ घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक कर दिया. जाहिर है कि इस वजह से इन फिल्मों का भारी नुकसान उठाना पड़ता है.

डिज्नी प्रोडक्शन की फिल्म है Aladdin

अलादीन डिज्नी प्रोडक्शन की फिल्म है. इसमें अलादीन का किरदार मेना मसूद ने, राजकुमारी जैसमीन का किरदार नाओमी स्कॉट ने जिन का किरदार विल स्मिथ ने निभाया है. अलादीन को जैसमीन से प्यार हो जाता है लेकिन शैतान वजीर जफर और सुल्तान का सलाहकार इनके प्यार के बीच खड़े हैं. कैसे इसके बाद अलादीन जिन की मदद से अपने प्यार को जीतता है, यही कहानी है इस फिल्म की.

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री की बायोपिक

पीएम नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक है. इस फिल्म की कहानी में मोदी के बचपन से लेकर 2014 में उनके प्रधानमंत्री बनने तक का सफर दिखाया गया है. कई बार टलने के बाद ये फिल्म 24 तारीख को रिलीज हुई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

India’s Most Wanted: प्रभात कपूर पर आधारित है फिल्म

इसके अलावा अर्जुन कपूर की 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' की कहानी इंटेलिजेंस ब्यूरो के एक एजेंट प्रभात कपूर पर आधारित है. जिनका नेटवर्क बहुत ही मजबूत है और कई बार वो आला अधिकारियों की परमिशन के बिना ही मिशन पर चले जाते हैं. ये एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है जिसका निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है.

हालांकि ऑनलाइन लीक होने की वजह से इन फिल्मों की कमाई पर असर जरूर पड़ेगा लेकिन फिर भी अलादीन को 'पीएम नरेंद्र मोदी' और 'मोस्ट वॉन्टेड' से ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इन दोनों फिल्मों के मुकाबले अलादीन का बॉक्स ऑफिस कलैक्शन तीन दिन में बेहतर रहा है.

इस वीकएंड अलादीन ने 22 करोड़, 'पीएम नरेंद्र मोदी' ने 11.76 करोड़ और इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड ने 8.66 करोड़ रुपए कमाए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT