Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारतीय फिल्मों मे महिलाओं को हमेशा ‘अबला’ ही दिखाया जाता है: तापसी

भारतीय फिल्मों मे महिलाओं को हमेशा ‘अबला’ ही दिखाया जाता है: तापसी

थप्पड़ फिल्म मे अपने किरदार पर बोली तापसी , इज्जत और खुशियां हर इंसान की जरूरत है

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
(Photo Courtesy: Instagram)
i
null
(Photo Courtesy: Instagram)

advertisement

तापसी पन्नू, दीपिका पादुकोण, तिलोतमा शोम और झानवी कपूर का अपनी फिल्मों, थप्पड़ , छपाक , सर और गुंजन सक्सेना मे निभाए अपने किरदारों के बारे मे कहना है कि हमने अपनी मर्यादा और गौरव को अपने किरदारों की ‘स्वयं पर दया’ वाली भावना से बिल्कुल अलग रखा है. हमारा गौरव हमारे किरदारों की भावना से बिल्कुल अलग है. चारों ऐक्ट्रेससेस , फिल्म क्रिटिक राजीव मसनद के शो ‘ऐक्ट्रेससेस राउन्ड टेबल 2020’ का हिस्सा थी.

भारतीय फिल्मों मे महिलाओं के किरदारों पर तापसी

किसी भी भारतीय फिल्म मे अगर कोई महिला का किरदार है तो उसमे उस महिला का उत्पीड़न जरूर दिखाया जाता है. हम सब हमेशा यही सब देखते हुए बड़े हुए कि फिल्म मे या तो एक महिला ‘अबला नारी’ होगी या फिर वो एक ‘वैम्प’ ( बुरा विचारों वाली ) होगी. शायद ही एसी कुछ चीज़े है जिनके बीच हम फिल्मों मे महसूस करते हैं और वास्तविक लगते है.’

तापसी का कहना ही कि किसी पीड़ित के किरदार की भी एक हद होती है, यह जरूरी है की पीड़ित के अलावा भी उसके किरदार मे और विशेषताएं हों. “जब आप किसी बात या किसी हादसे के शिकार हुए हो, तो आपने उस हादसे से क्या सीखा?” आपको यह पता होना चाहिए की आपके लिए आपका गौरव हो सब कुछ है , तभी आप अपने किरदार को और अच्छे से निभा पाएंगे.

तापसी ने कहा कि, थप्पड़ फिल्म के बारे मे मैं सोचती हूं कि ‘अमृता को सिर्फ इज्जत और सम्मान चाहिए था’ लेकिन हकीकत मे हमने इज्जत के साथ साथ खुशियां भी चाहिए. और मुझे खुशी है कि लोग धीरे धीरे इस बात पर ध्यान दे रहें है.

दीपिका बोलीं-

छपाक फिल्म से अपने मालती के किदार पर दीपिका का राजेव से कहना है कि ‘ जब भी कभी गौरव और सम्मान की बात आती है, वो हमेशा से मेरे अंदर है, और मैं उनमें से नहीं हूँ जिन्होंने दया और सहानुभूति हासिल करने के लिए कभी कुछ किया हो. अपने किरदार की जिंदगी को अच्छे से जानने और समजने के लिए मुजे उनके साथ सहानुभूति दिखानी पड़ती है. तो यह को क्यों नहीं समझ जाता ? , हर बार बात ‘दया की भावना’ के साथ ही सामने क्यों आती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तिलोतमा शोम का भी इस बारे मे यही कहना है, ‘सर फिल्म से अपने रत्ना के किरदार के बारे मे उन्होंने कहा कि रत्ना ‘दया’ नहीं चाहती है क्योंकि वो अपने आप को पीड़ित मानती ही नहीं है और इसलिए वो अपनी ज़िंदगी में बहुत खुश है. तिलोतमा को रत्ना से बहुत कुछ सीखना है. मुझे खुद ही अपने सम्मान और इज्जत पर शक होता है. मुझे एसे किरदारों को निभाना बहुत अच्छा लगता है जनसे मुझे ज़िंदगी जीने की सीख मिलती है.

शोम का कहना है की ‘हमें तो अमीरों पर दया करनी चाहिए जो की एकी छोटी मानसिकता को अपने मन मे बिठाए रखते है.

“जहां तक सम्मान की बात है , यह कोई उनकी जागीर नहीं है. एसे बहुत से लोग है जिनके पास भरपूर पैसा है लेकिन उनकी जरा भी इज्जत नहीं है. इज्जत कमानी पड़ती है. मुझे तो लगता है की अमीरों को अपने ऊपर दया आनी चाहिए कि उन्होंने रत्ना को इस नजर से देखा और कहा कि “वाह ! एक तो यह गरीब काम वाली बाई है और इसके इतने बड़े सपने है”. मुझे तो उनके इस विचार पर दया आती है कि वो यह सोचते है, कौन सपने देखने का हकदार है और कौन नहीं.

“जहां तक सम्मान की बात है , यह कोई उनकी जागीर नहीं है. एसे बहुत से लोग है जिनके पास भरपूर पैसा है लेकिन उनकी जरा भी इज्जत नहीं है. इज्जत कमानी पड़ती है. मुझे तो लगता है की अमीरों को अपने ऊपर दया आनी चाहिए कि उन्होंने रत्ना को इस नजर से देखा और कहा कि “वाह ! एक तो यह गरीब काम वाली बाई है और इसके इतने बड़े सपने है”. मुझे तो उनके इस विचार पर दया आती है कि वो यह सोचते है, कौन सपने देखने का हकदार है और कौन नहीं.

झानवी कपूर का भी अपने गुंजन सक्सेना के किरदार पर यही कहना है कि उनका मकसद भी यही था की वो भी लोगों की इस पुरानी धारणा को खत्म कर दें कि महिलाओं को दया की नजर से देखा जाना चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT