Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘थप्पड़’ से ‘लक्ष्मी’ तक..इस साल की सबसे अच्छी और खराब फिल्में

‘थप्पड़’ से ‘लक्ष्मी’ तक..इस साल की सबसे अच्छी और खराब फिल्में

2020 में कोरोना ने पूरी दुनिया में तबाही मचाकर रख दी. कोरोना का असर हर चीज पर पड़ा.

स्तुति घोष
बॉलीवुड
Updated:
(फोटो: क्विंट)
i
null
(फोटो: क्विंट)

advertisement

2020 में कोरोना ने पूरी दुनिया में तबाही मचाकर रख दी. कोरोना का असर हर चीज पर पड़ा. इंटरेनमेंट इंडस्ट्री पर भी कोरोना का साया रहा, जिसकी वजह से फिल्मों रिलीज टली तो कई फिल्में OTT पर रिलीज हुईं. 2020 में कौन सी फिल्म रही सुपरहिट तो कौन सी फिल्म थी सुपर फ्लॉप...यहां है पूरी लिस्ट

ये बैलेट

ये बैले नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई, जिसे सोनी तारापोरवाला ने डायरेक्ट किया और सिद्धार्थ रॉय कपूर इसके प्रोड्यूसर थे. फिल्म में दो नए कलाकार अचिंत्य बोस को अमीरुद्दीन शाह ने काफी अच्छा काम किया.

थप्पड़

तापसी पन्नू की फिल्म ‘थप्पड़’ घरेलू हिंसा पर आधारित थी, फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक थप्पड़ ने एक शादीशुदा महिला की जिंदगी बदल दी.

चिंटू का बर्थडे

दिव्यांशु कुमार और सत्यंशु सिंह की लिखी हुई और निर्देशित एक सीधी-सादी फिल्म थी. फिल्म का ज्यादातर हिस्सा एक घर में ही शूट किया गया है, .ये एक बच्चे की कहानी है जो अपना बर्थडे बड़े धूमधाम से मनाना चाहता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस साल की दूसरी फिल्मों की लिस्ट

  • चोक्ड
  • भोंसले
  • रात अकेली है
  • सीरियस मेन
  • लुडो
  • अनपॉस्ड
  • ऐब अलॉय ऊ

वैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म भी बॉलीवुड का पसंदीदा डंपिंग ग्राउंड बन गया है. ओटीटी पर कुछ ऐसे फिल्में रिलीज हुई जो बेहद खराब थी. अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ ने बेहद निराश किया.

इसके बाद आई फिल्म ‘दुर्गामति’ जिसमें भूमि पेंडनेकर खास भूमिका में थी. ये फिल्म भी लोगों को पसंद नहीं आई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 25 Dec 2020,12:22 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT