Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर:सोशल मीडिया की शंका-प्रोपेगेंडा तो नहीं

एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर:सोशल मीडिया की शंका-प्रोपेगेंडा तो नहीं

अनुपम खेर की तारीफ से लेकर ट्रेलर में झूठ दिखाने का आरोप, सोशल मीडिया पर लोगों का ये है कहना

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब पर बनी है फिल्म
i
मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब पर बनी है फिल्म
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

अनुपम खेर की फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से इसे लेकर चर्चे शुरू हो गए हैं. फिल्म में अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की भूमिका निभा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर को लेकर मिली जुली प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं. कुछ यूजर्स ने शंका जताई है कि कहीं ये फिल्म किसी प्रोपेगेंडा का हिस्सा तो नहीं है. वहीं कुछ यूजर्स ने फिल्म में अनुपम खेर की एक्टिंग की तारीफ की है.

यूजर्स ने ट्रेलर देखकर जाहिर की शंका

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने फिल्म पर फैक्ट्स से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. यूजर्स ने शंका जाहिर की है कि कहीं ये फिल्म किसी प्रोपेगेंडा का हिस्सा तो नहीं है. द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर के ट्रेलर में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तारीफ करते हुए उन्हें कांग्रेस फैमिली ड्रामे का शिकार बताया गया है.

ट्रेलर में ये भी दिखाया गया है, कि कैसे मनमोहन सिंह को कुर्सी से हटाने के लिए साजिश रची जाती है और राहुल गांधी के अभिषेक की प्लानिंग होती है. कुछ यूजर्स ने कहा कि चुनाव से पहले ये फिल्म राहुल गांधी और सोनिया गांधी की छवि बिगाड़ने का एक प्रोपगैंडा लगती है.

अनुपम खेर की एक्टिंग की जमकर तारीफ

ट्रेलर से अगर किसी की तारीफ हो रही है तो वो हैं लीड हीरो अनुपम खेर. मनमोहन सिंह की भूमिका में नजर आ रहे अनुपम खेर की एक्टिंग की लोगों ने खूब तारीफ की है. यूजर्स ने कहा कि अनुपम खेर की एक्टिंग इतनी शानदार है कि उन्हें ट्रेलर में पहचानना मुश्किल हो रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शेयर हो रहे Memes

ट्विटर पर वैसे सिर्फ यूजर्स के रिव्यू ही नहीं आ रहे है, बल्कि मीम्स भी जमकर शेयर हो रहे हैं.

ट्रेलर रिलीज के बाद महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस ने भी फिल्म निर्माताओं को खत लिखकर चेतावनी दे दी है. यूथ कांग्रेस ने कहा है कि फिल्म की रिलीज से पहले उन्हें फिल्म दिखाई जाए. यूथ कांग्रेस का कहना है कि फिल्म में आपत्तिजनक सीन हुए तो उन्हें हटाना होगा, वरना वो पूरे देश में फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं होने देगी.

संजय बारू की किताब पर बनी है फिल्म

द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू की इसी नाम पर लिखी किताब पर आधारित है. इसमें यूपीए प्रशासन के कई अनकहे-अनसुने वाकयों का जिक्र है, खासतौर से मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के बीच.

अक्षय खन्ना फिल्म में संजय बारू के किरदार में नजर आएंगे. वहीं एक्ट्रेस दिव्या सेठ शाह मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर, सुजैन बर्नर्ट पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, आहना कुमरा प्रियंका गांधी और अर्जुन माथुर राहुल गांधी का रोल निभा रहे हैं. इस फिल्म के डायरेक्टर विजय गुट्टे हैं, जबकि हंसल मेहता फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Dec 2018,09:33 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT