The Accidental PM की बॉलीवुड ने की तारीफ, एक्टिंग में छाए अनुपम

रिलीज से पहले फिल्मी सितारों ने ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को लेकर अपना रिव्यू दे दिया है.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
रिलीज से पहले ही विवादों में घिर चुकी है फिल्म
i
रिलीज से पहले ही विवादों में घिर चुकी है फिल्म
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

अनुपम खेर की फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' शुक्रवार को रिलीज हो गई है, गुरुवार को फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटी पहुंचे. उनके रिव्यू सामने आए हैं. फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने फिल्म में अनुपम खेर की एक्टिंग की तारीफ करते हुए अपना रिव्यू दिया है.

फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल होने वाली फिल्मी हस्तियों ने फिल्म की जमकर तारीफ की है.

डायरेक्टर शेखर कपूर को फिल्म में अनुपम खेर और अक्षय खन्ना काफी पसंद आए. उन्होंने तारीफ में ट्विटर पर लिखा, ''अनुपम खेर ने कैरेक्टर में जान डाल दी. उनकी और अक्षय खन्ना की परफॉर्मेंस इसे एक 'मस्ट-सी' फिल्म बनाती है. अनुपम खेर ने ऐसा मनमोहन सिंह बनाया है, जो दिखता कमजोर है, लेकिन उसके अंदर काफी शक्ति है.''

एक्टर अनिल कपूर ने अनुपम खेर को 'शानदार' बताया. उन्होंने अनुपम खेर को टैग करते हुए ट्वीट किया, ''जैसा कि आप सभी रोल के साथ करते हैं, इस रोल के साथ भी आपने पूरा न्याय किया. आप शानदार तरीके से कहानी बयां करते हैं. ये एक मुश्किल फिल्म है और इसे इतने बढ़िया ढंग से केवल आप कर सकते थे.''

दिव्या दत्ता ने भी अनुपम खेर और अक्षय खन्ना की एक्टिंग की तारीफ की.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

संजय बारू की किताब पर बनी है फिल्म

‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का रोल निभा रहे हैं. ये फिल्म मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की इसी नाम की किताब पर आधारित है. फिल्म में संजय बारू के किरदार में अक्षय खन्ना हैं.

दिव्या सेठ शाह मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर, सुजैन बर्नर्ट पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, आहना कुमरा प्रियंका गांधी और अर्जुन माथुर राहुल गांधी का रोल प्ले करेंगे. इस फिल्म के डायरेक्टर विजय गुट्टे हैं, जबकि हंसल मेहता फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं.

फिल्म ट्रेलर रिलीज के बाद से ही विवाद में है. ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में सोनिया गांधी और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा गया है, जिसके बाद कांग्रेस ने इसे प्रोपगैंडा फिल्म बताया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 Jan 2019,05:34 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT