advertisement
बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने बीते दिनों की मुफलिसी की दास्तान सुनाई. उन्होंने कहा कि एक वक्त था, जब उन्होंने अपने घर के फर्नीचर को एक-एक करके बिकते देखा था और उनके परिवार ने फर्श पर सोते हुए रातें गुजारी थीं.
'मिड डे' के मुताबिक, जीक्यू मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में टाइगर ने बताया कि कैसे उनकी मां आयशा श्रॉफ के प्रोडक्शन हाउस बंद होने और पिता जैकी श्रॉफ के गलत फाइनेंशियल डिसिजन लेने के बाद उनके परिवार को मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा.
साल 2003 में अमिताभ बच्चन और कटरीना कैफ की पहली फिल्म ‘बूम’ रिलीज से पहले ही लीक हो गई थी. इस फिल्म को टाइगर की मां आयशा ने प्रोड्यूस किया था. रिलीज होने से पहले इसके लीक होने के कारण फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. ये फिल्म बहुत बड़ी फ्लॉप साबित हुई.
टाइगर उस वक्त 11 साल के थे, लेकिन परिवार को पैसों की किल्लत से जूझते हुए देख रहे थे.
टाइगर कहते हैं :
टाइगर ने बताया कि फिल्म ‘बूम’ के साथ एक्सपेरिमेंट करना उनके माता-पिता को काफी भारी पड़ा और उन्हें इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी. इसलिए उनके लिए फिल्म ‘बागी’ तक का सफर काफी मुश्किल रहा. खुद को उस सांचे से निकालने में टाइगर को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा.
इंडस्ट्री में कंपिटीशन को लेकर टाइगर कहते हैं:
टाइगर ने साल 2014 में फिल्म 'हीरोपंती' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उसके अपोजिट कृति सेनन थीं. उसके बाद टाइगर ने 'बागी' फिल्म की दो हिट सीरीज में काम किया. अब वे 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर- 2' में अनन्या पांडे और सुतारिया के साथ नजर आएंगे. वे ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'वॉर' में नजर भी आएंगे, जो कि 2 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है.
यह भी पढ़ें: गुरु ऋतिक और चेले टाइगर की ‘वॉर’, ट्रेलर से मिला अंदाजा कौन दमदार
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)