advertisement
'हीरोपंती' और 'बागी' जैसी एक्शन फिल्मों में काम कर चुके बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ का कहना है कि वह एक्शन हीरो बनने का सपना देखा करते थे. टाइगर बुधवार को अपनी एक्शन से भरपूर अपकमिंग फिल्म 'बागी-2' के ट्रेलर लॉन्च में शामिल हुए, जहां उन्होंने बताया कि वह इस तरह के किरदार की तैयारी बचपन से ही कर रहे थे.
टाइगर ने कहा, "मुझे लगता है कि मैं बचपन से ही इसकी तैयारी कर रहा था. मेरा सपना एक्शन हीरो बनना था. यह चैलिंजिंग था, लेकिन यह मेरा जुनून और सपना था, तो मेरा मानना है कि मैं बचपन से इसकी तैयारी कर रहा हूं और मैं मास्टर शिफुजी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, क्योंकि इस फिल्म में एक्शन ट्रेनिंग में उन्होंने काफी सहयोग दिया है.
फिल्म 'बागी-2' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर टाइगर अपनी को-एक्टर दिशा पटानी, डायरेक्टर अहमद खान और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के साथ मौजूद थे. बता दें, फिल्म 'बागी-2' के रिलीज होने से पहले फिल्म के अगले पार्ट 'बागी 3' का पोस्टर रिलीज हो गया है. निर्माताओं ने इसका तीसरा पार्ट रिलीज करने का भी ऐलान कर दिया है. टाइगर श्रॉफ फिल्म 'बागी' 3 की शूटिंग दिसंबर में चीन में शुरू करेंगे.
फिल्म में प्रतीक बब्बर, मनोज बाजपेयी, रणदीप हुड्डा, दर्शन कुमार और दीपक डोबरियाल जैसे कलाकार भी हैं. 'बागी-2' 30 मार्च को रिलीज होगी.
इनपुट:IANS
क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)