Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोनावायरसः तिलोत्तमा शोम की फिल्म ‘सर’ की रिलीज टली

कोरोनावायरसः तिलोत्तमा शोम की फिल्म ‘सर’ की रिलीज टली

नई रिलीज डेट की अभी तक घोषणा नहीं हुई है

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
फिल्म ‘सर’ से एक तस्वीर.
i
फिल्म ‘सर’ से एक तस्वीर.
(फोटो: इंस्टाग्राम) 

advertisement

फिल्म इंडस्ट्री पर भी कोरोनावायरस का असर हुआ है. सूर्यवंशी के बाद एक और फिल्म की रिलीज डेट टल गई है. 20 मार्च को रिलीज होने वाली रोहेना गेरा की फिल्म 'सर' को कुछ वक्त के लिए टाल दिया गया है. इस फिल्म में तिलोत्तमा शोम और विवेक गोम्बर लीड रोल में हैं. फिल्म के निर्माताओं ने स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए फिल्म की रिलीज को टालने का फैसला किया है. नई रिलीज डेट की अभी तक घोषणा नहीं हुई है.

कोरोनावायरस की वजह से दिल्ली और केरल में 31 मार्च तक थिएटर बंद रहेंगे.

भारत में इस फिल्म की रिलीज के लिए जिम्मेदार शिलादित्य बोरा ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की. बोरा ने ट्वीट कर लिखा,

“लोगों के स्वास्थ्य और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए हमने ‘सर’ की रिलीज को टालने का फैसला किया है.”

बोरा ने मुंबई मिरर से कहा, "इसके अलावा, ऐसे समय में जब कोरोनोवायरस से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर लोग व्यस्त हैं, हमने फिल्म को स्थगित करना सबसे अच्छा समझा.” साथ ही उन्होंने हालात में जल्द ही सुधार की उम्मीद भी जताई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तिलोत्तमा शोम ने भी इस बारे में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रिलीज टालने की जानकारी देते हुए लिखा, “मुझे ये पोस्ट शेयर करने में दुख हो रहा है. लेकिन फिल्मों से हटकर अभी और भी बहुत कुछ दांव पर है और मैं कामना करती हूं कि हम सब इस समस्या से सुरक्षित और समझदारी से निपटने में कामयाब होंगे.”

इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट भी गुरुवार 12 मार्च को टाल दी गई है. रोहित शेट्टी के डाइरेक्शन में बनी ये फिल्म 24 मार्च को रिलीज होनी थी, लेकिन अब फिल्म के लिए अगली तारीख का इंतजार है.

(इनपुट्स: मुंबई मिरर)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Mar 2020,03:44 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT