Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अक्षय को किसका साथ? SOTY 2 को मिले खराब रिव्यू, एंटरटेनमेंट टॉप 5

अक्षय को किसका साथ? SOTY 2 को मिले खराब रिव्यू, एंटरटेनमेंट टॉप 5

एंटरटेनमेंट की दुनिया की जो खबरें मिस हो गई हैं, वो यहां पढ़िए

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
एंटरटेनमेंट की टॉप खबरें
i
एंटरटेनमेंट की टॉप खबरें
(फोटो: इस्टाग्राम)

advertisement

एंटरटेनमेंट के लिए आज का दिन कैसा रहा? पर्दे के आगे और पर्दे के पीछे से जुड़ी बॉलीवुड-हॉलीवुड कुछ खास खबरें हम आपके लिए लेकर आए हैं. नेटफ्लिक्स-अमेजन प्राइम पर लगाम लगाने से लेकर स्टूडेंट ऑफ द इयर की रिलीज तक, आज एंटरटेनमेंट की दुनिया की वो बड़ी खबरें, जो आपसे मिस हो गई हैं, यहां पढ़िए

नागरिकता विवाद पर अक्षय को मिला अनुपम का साथ

(फोटो: ट्विटर)

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की नागरिकता को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद जारी है. कनाडाई नागरिकता होने के कारण उन्हें कई लोगों की आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है. अब इस विवाद में एक्टर अनुपम खेर ने एक्टर का बचाव किया है, जिसके बाद अक्षय ने उनका शुक्रिया किया.

अक्षय ने लिखा, 'प्यारे अनुपम खेर जी, एक कलीग से ज्यादा एक दोस्त होने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया.'

अनुपम खेर ने कुछ दिन पहले अक्षय के समर्थन में लिखा था, 'डियर अक्षय कुमार, पिछले कुछ दिनों से पढ़ रहा हूं कि तुम लोगों को देश के प्रति अपनी वफादारी बता रहे हो. इसे छोड़ दो! तुम्हें किसी को समझाने की जरूरत नहीं है.'

अक्षय कुमार की नागरिकता को लेकर तब सवाल खड़े हुए थे, जब मुंबई में उन्हें किसी पोलिंग बूथ पर नहीं देखा गया. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर यूजर्स पूछने लगे थे देशभक्ति की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले अक्षय ने वोट देकर नागरिक होने का फर्ज क्यों नहीं निभाया.

नेटफ्लिक्स समेत बाकी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर लगेगी लगाम?

(फोटो: क्विंट हिंदी)

नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम जैसे स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म को रेगुलेट करने की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को नोटिस जारी किया है. कोर्ट में एक एनजीओ जस्टिस फॉर राइट्स फाउंडेशन ने ऑनलाइन मीडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स के कामकाज को रेगुलेट करने के लिए दिशा निर्देशों का निर्धारण करने की मांग करने की याचिका डाली थी.

CJI रंजन गोगोई, जस्टिस दीपक गुप्ता और संजीव खन्ना ने इस याचिका पर सुनवाई की.इस याचिका में एनजीओ ने कहा है कि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म न केवल बिना लाइसेंस के कंटेंट डिलीवर कर रहे थे, बल्कि उसे नियंत्रित करने के लिए कोई दिशा निर्देश भी नहीं हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

SOTY 2 रिलीज, मिले खराब रिव्यू

(फोटो: इंस्टाग्राम)

धर्मा प्रोडक्शन्स की ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ रिलीज हो गई है. रीमेक के कारण फिल्म को लेकर ऑडियंस के बीच क्रेज था, लेकिन दर्शकों को फिल्म में न एक्टिंग मिली न कहानी.

फिल्म क्रिटिक से लेकर ऑडियंस तक ने ‘SOTY 2’ को खराब रिव्यू दिए. फिल्म से बॉलीवुड में अनन्या पांडे और तारा सुतारिया को लॉन्च किया गया है. फिल्म 2012 में आई ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ का सीक्वल है.

प्रियंका चोपड़ा आएंगी इंडिया

(फोटो: इंस्टाग्राम)

प्रियंका चोपड़ा अपनी अगली फिल्म 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग के सिलसिले में इंडिया लौटेंगी. प्रियंका एक खास गाने की शूटिंग के लिए आ रही हैं. फिल्म में उनके पति का रोल निभाने वाले फरहान अख्तर और उनकी बेटी बनने वाली जायरा वसीम भी इस गाने का हिस्सा होंगी.

इस गाने को प्रीतम ने बनाया है और गुलजार ने लिखा है. पांच दिन के शेड्यूल वाले इस गाने की शूटिंग 6 जून को शुरू होगी.

'द स्काई इस पिंक' को प्रियंका का बॉलीवुड में कमबैक कहा जा रहा है. उनकी इंडिया में आखिरी फिल्म 2016 में 'जय गंगाजल' थी, जिसके बाद वो टीवी शो 'क्वांटिको' के लिए हॉलीवुड चली गई थीं.

वेब सीरीज लेकर आएंगे संजय लीला भंसाली?

(फोटो: म्यूजिक इंडिया टीवी)

ग्रैंड फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर संजय लीला भंसाली जल्द ही वेब सीरीज लेकर भी आ सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भंसाली की इस वेब सीरीज का नाम 'हीरा मंडी' होगा.

कहा जा रहा है कि ये फिल्म थी, जिसे अब वेब सीरीज में तब्दील किया जा सकता है. पहले इसमें प्रियंका के लीड रोल निभाने की खबरें थीं, लेकिन अब ये साफ नहीं है कि वो इसका हिस्सा रहेंगी या नहीं.

ये कहानी गैंगस्टर गंगुभाई कोठेवाली के ऊपर बेस्ड बताई जा रही है. गंगुबाई मुंबई के रेड लाइट एरिया में कई कोठे चलाती थीं. कहा जाता है कि उन्होंने सेक्स वर्कर्स के अधिकारों के लिए लंबी लड़ाई लड़ी थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 May 2019,09:14 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT