advertisement
आज दिनभर के कामों के बीच एंटरटेनमेंट की दुनिया की वो खबरें जो आप नहीं पढ़ पाए, वो यहां फटाफट पढ़ सकते हैं. ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के तीसरे एपिसोड के रिलीज होने से लेकर लोकसभा चुनावों में बॉलीवुड सितारों की वोटिंग तक, पढ़ें आज की एंटरटेनमेंट की टॉप खबरें.
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज नौ राज्यों की 72 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए. मुंबई में भी कई बॉलीवुड सितारों ने जाकर वोट डाला. अमिताभ बच्चन, करीना कपूर, शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, अर्जुन कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन, दीपिका पादुकोण, वरुण धवन, विद्या बालन, रणवीर सिंह, सोनाली बेंद्रे समेत कई सितारों को पोलिंग बूथ पर देखा गया.
वोट डालने के बाद सितारों ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर कर लोगों से वोट डालने की अपील की.
दुनिया के सबसे पॉपुलर शो ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ का आज तीसरा एपिसोड टेलीकास्ट हुआ. इस एपिसोड में वो सब कुछ था जिसका फैंस पिछले दो एपिसोड्स से इंतजार कर रहे थे.
सीजन में तीन एपिसोड्स और बचे हैं, जिसमें थ्रोन की लड़ाई दिखाई जाएगी. चौथे एपिसोड के प्रीव्यू में दिखाया गया है कि कैसे व्हाइट वॉकर्स को हराने के बाद डेनेरिस टारगेरियन आयरन थ्रोन को जीतने की ओर बढ़ती है.
आलिया भट्ट ने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ फिल्म में काम करने को मैजिकल एक्सपीरियंस बताया. आलिया और रणबीर, अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में पहली बार साथ काम कर रहे है.
आलिया और रणबीर कई मौकों पर अपने रिलेशनशिप को कबूल चुके हैं. हाल ही में हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड में भी आलिया ने रणबीर के लिए अपने प्यार का इजहार किया था.
‘ब्रह्मास्त्र’ एक सुपरहीरो फिल्म है, जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन और नागार्जुन लीड रोल में हैं. फिल्म तीन पार्ट में रिलीज होगी, जिसका पहला पार्ट अगले साल रिलीज होगा. फिल्म पहली इसी साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई.
एवेंजर्स सीरीज की आखिरी फिल्म Avengers: Endgame की बॉक्स ऑफिस पर कमाई जारी है. इंडिया में 26 अप्रैल को रिलीज हुई 'एवेंजर्स: एंडगेम' तीन दिन में 1. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए केवल तीन दिनों में 180 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है.
इंडिया में 2854 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई 'एवेंजर्स: एंडगेम' बॉक्स ऑफिस पर आने वाले दिनों में कमाई के नए रिकॉर्ड बना सकती है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म अब तक 8,383 करोड़ की कमाई कर चुकी है.
वोट डालने पहुंची एक्टर कंगना रनौत ने सोमवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कंगना ने कहा कि सही मायने में देश अब आजाद हो रहा है, इससे पहले हम 'इटेलियन गर्वंमेंट के गुलाम थे.'
कंगना इससे पहले भी कई मौकों पर बीजेपी और पीएम मोदी के प्रति अपना समर्थन जताती रहीं हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)