चीन में ‘अंधाधुन’ की धूम, इन फिल्मों ने भी की बंपर कमाई

चीन के बॉक्स ऑफिस पर छाईं बॉलीवुड की ये फिल्में, तोड़े कमाई के आंकड़े

दीपशिखा
बॉलीवुड
Updated:
चीन के बॉक्स ऑफिस पर छाईं बॉलीवुड की ये फिल्में
i
चीन के बॉक्स ऑफिस पर छाईं बॉलीवुड की ये फिल्में
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे की फिल्म ‘अंधाधुन’ चीनी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म ने 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. ये फिल्म चीन में ‘पियानो प्लेयर’ नाम से रिलीज हुई है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके बताया है कि कैसे ‘अंधाधुन’ चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 फिल्मों में शामिल हो गई है.

‘अंधाधुन’ में आयुष्मान खुराना और तबु(फोटो: यूट्यूब स्क्रीनशॉट)

बॉलीवुड की फिल्मों के लिए चीन अच्छा मार्केट है, इससे पहले बॉलीवुड की कई फिल्मों ने वहां अच्छी कमाई की है. आमिर खान की फिल्मों ने भी चीनी बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं. उनके अलावा, सलमान खान और रानी मुखर्जी की फिल्में भी चीन पहुंचीं और खूब कमाई की.

1. दंगल

‘दंगल’ में आमिर खान(फोटो: ट्विटर)

भारत और दुनियाभर में जमकर कमाई करने के बाद आमिर खान की फिल्म 'दंगल' ने चीन में धमाल मचाया था. ये फिल्म चीन के लगभग 7,000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई और इसने लगभग 1,334 करोड़ कमाए थे. चीन के अलावा हांगकांग में भी इस फिल्म ने बढ़िया कमाई की थी.

2. सीक्रेट सुपरस्टार

‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में आमिर खान(फोटो: ट्विटर)

आमिर खान और जायरा वसीम स्टारर इस फिल्म ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के दो दिन बाद ही 100 करोड़ का बिजनेस कर लिया था. चीन में इसकी कुल कमाई लगभग 813 करोड़ है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

3. बजरंगी भाईजान

‘बजरंगी भाईजान’ में सलमान खान(फोटो: ट्विटर)

सलमान खान और करीना कपूर की इस फिल्म ने भारत के साथ-साथ चीन के लोगों का भी दिल जीत लिया था. इस सुपरहिट फिल्म ने चीन पहले दो हफ्ते में 314 करोड़ से ज्यादा कमाए थे.

4. हिंदी मीडियम

‘हिंदी मीडियम’ में इरफान खान(फोटो: ट्विटर)

सलमान और आमिर को टक्कर देते हुए इरफान खान की फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ ने भी चीन में बढ़िया कमाई की थी. भारत के एडमिशन सिस्टम पर बनी इस फिल्म ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर लगभग 226 करोड़ का बिजनेस किया था.

5. हिचकी

‘हिचकी’ में रानी मुखर्जी(फोटो: इंस्टाग्राम/यशराज फिल्म्स)

इस ही तरह रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ ने चीन को अपना दीवाना बना लिया था. इस फिल्म ने चीन में लगभग 148 करोड़ का बिजनेस किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Apr 2019,10:53 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT