Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कंगना और पत्रकार के बीच विवाद, Twitter पर आई रिएक्शन की बाढ़

कंगना और पत्रकार के बीच विवाद, Twitter पर आई रिएक्शन की बाढ़

कंगना रनौत और पत्रकार के बीच हुई बहस पर ट्विटर पर लोगों के रिएक्शन

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
‘वखरा स्वैग’ गाने के लॉन्च पर कंगना और राजकुमार राव
i
‘वखरा स्वैग’ गाने के लॉन्च पर कंगना और राजकुमार राव
(फोटो:द क्विंट)

advertisement

कंगना रनौत एक बार फिर कंन्ट्रोवर्सी से घिर चुकी हैं. 'जजमेंटल है क्या' के गाने 'वखरा स्वैग' के लॉन्च इवेंट के दौरान कंगना एक पत्रकार पर बिफर गईं. जब पत्रकार ने अपना परिचय दिया, तो उन्होंने तुरंत ही पुराना किस्सा निकाला और कहा, "आप 'मणिकर्णिका' को कोस रहे थे. मैंने राष्ट्रवाद पर फिल्म बनाकर कुछ गलत किया क्या? आपने मुझे राष्ट्रवादी महिला कहा, जो राष्ट्रवाद पर एक फिल्म बना रही है."

इस पर पत्रकार ने जवाब दिया कि उसने ऐसा कुछ भी ट्वीट नहीं किया था. उन्होंने कहा, "आप एक पत्रकार को केवल इसलिए डरा नहीं सकते कि आप पावरफुल पोजि‍शन पर हैं."

इस घटना के बाद ट्विटर पर जल्द ही तरह-तरह के रिएक्शन आने शुरू हो गए.

इवेंट के बारे में बताते हुए एक पत्रकार ने लिखा, "फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के गाने के लॉन्च इवेंट में कंगना रनौत ने एक पत्रकार पर उन्‍हें बदनाम करने वाला कैंपेन चलाने का झूठा आरोप लगाकर डराया."

अगर कंगना मुसीबत में हों, तो क्या उनकी बहन रंगोली पीछे रह सकती हैं? वह कंगना के सपोर्ट में सामने आईं. उन्होंने लिखा, "यह शर्मनाक है कि जस्टि‍न (पत्रकार) ने कंगना का दोस्त होने का दिखावा किया था, लेकिन जब कंगना ने गोहत्या के खिलाफ बात की और राष्ट्रवादी फिल्म बनाई, तो उसने कंगना के खिलाफ बदनामी वाला कैंपेन चलाया."

कुछ 'ट्विटरवादियों' ने रिपोर्टर पर कटाक्ष करने के लिए कंगना की आलोचना की.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दूसरी तरफ, कुछ लोग कंगना रनौत के समर्थन में उतर आए.

कंगना ने पत्रकार को क्‍या कहा...

दरअसल, पत्रकार के साथ बहस में कंगना ने कहा था कि जस्टि‍न उनकी वैनिटी वैन में आए थे और उनके साथ तीन घंटे बिताए थे. कंगना ने कहा, "मैंने पहले भी आपको इंटरव्यू दिए हैं. 'मणिकर्णिका' के दौरान आप इंटरव्यू के लिए मेरी वैन में आए थे, जहां आपने तीन घंटे बिताए और हमने साथ में लंच भी किया था. हालांकि उसके बाद चीजें काफी बदल गई हैं. आपने मुझे मैसेज भी किया था, तो मुझे मत कहिए कि मैं आपको धमकाने की कोशिश कर रही हूं."

कंगना ने ये भी कहा कि वो पत्रकार ये सब कहकर उसकी ब्रैंड को नुकसान पहुंचा रहा है और उसने कंगना के खिलाफ सोशल मीडिया पर कैंपेन भी चलाया था.

हालांकि पत्रकार ने कंगना के सारे आरोपों का खंडन किया है. पत्रकार का दावा है कि उन्‍होंने कंगना को कभी मैसेज नहीं किया, साथ ही वो इंटरव्यू भी सिर्फ आधे घंटे का ही था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT