Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सोनाक्षी पर धोखाधड़ी का केस,एक्ट्रेस ने कहा-छवि खराब करने की कोशिश

सोनाक्षी पर धोखाधड़ी का केस,एक्ट्रेस ने कहा-छवि खराब करने की कोशिश

पुलिस जब सोनाक्षी के घर पहुंचीं तो वो वहां मौजूद नहीं थीं.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
सोनाक्षी सिन्हा पर धोखाधड़ी का आरोप
i
सोनाक्षी सिन्हा पर धोखाधड़ी का आरोप
(फोटो: योगेन शाह)

advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा से धोखाधड़ी के एक केस में पूछताछ के लिए यूपी पुलिस मुंबई उनके घर पहुंची. सोनाक्षी पर आरोप है कि उन्होंने पिछले साल दिल्ली में एक इवेंट के लिए 24 लाख रुपये की फीस ली थी, लेकिन वो उस प्रोग्राम में परफॉर्म करने के लिए नहीं पहुंचीं. इस प्रोग्राम की पूरी तैयारी कर ली गई थी, लेकिन सोनाक्षी ऐन मौके पर नहीं गईं.

सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ मुरादाबाद पुलिस स्टेशन में धोखधड़ी का केस दर्ज है, जिस सिलसिले में यूपी पुलिस पूछताछ के लिए उनके घर पहुंची. इवेंट ऑर्गेनाइजर प्रमोद शर्मा ने फरवरी 2018 में सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ मुरादाबाद पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया था.

जब, मुरादाबाद पुलिस मामले की जांच करने गुरुवार को सोनाक्षी के घर पहुंची तो वो घर में मौजूद नहीं थीं. जुहू पुलिस स्टेशन के एक ऑफिसर ने मुंबई मिरर को बताया, "मुरादाबाद पुलिस ने गुरुवार को हमसे सपोर्ट मांगा था. हमने उन्हें जितनी जरूरत थी उतनी मैन पावर दी और वो सोनाक्षी सिन्हा के घर उनका बयान रिकॉर्ड करने गए. वह वहां मौजूद नहीं थी, इसलिए पुलिस को शुक्रवार को फिर से उनके घर जाना होगा.

सोनाक्षी सिन्हा ने ट्विटर पर अपना बयान जारी कर इन दावों को गलत बताया. सोनाक्षी ने लिखा,

‘एक इवेंट ऑर्गनाइजर जो कमीटमेंट पूरा नहीं कर पाया, वो सोचता है कि मीडिया में मेरी साफ सी छवि खराब कर सकता है. मैं प्रशासन को जांच में पूरा सहयोग दे रही हूं. मीडिया से गुजारिश है की इन फिजूल अफवाहों को हवा न दें.’

सोनाक्षी सिन्हा के प्रवक्ता ने इस केस पर सफाई देते हुए कहा, ‘ सोनाक्षी ईमानदार वर्कर है और उन्होंने कभी किसी को धोखा नहीं दिया. उसके खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं. यह उनकी इमेज खराब करने का तरीका है और न ही सोनाक्षी, न ही उनकी टीम ऐसा होने देगी. हमारे पास छुपाने के लिए कुछ भी नहीं है और हम अधिकारियों के साथ बहुत कॉपरेटिव हैं.’

सोनाक्षी सिन्हा पर बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के कटघर थाना क्षेत्र के शिवपुरी निवासी प्रमोद शर्मा ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया था , जो कि इंडिया फैशन एंड ब्यूटी अवार्ड नाम से इवेंट कंपनी चलाते हैं.

ये भी पढ़ें- Review: ‘सुपर 30’ देख ऋतिक को छोड़कर सबकी तारीफ करेंगे आप

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Jul 2019,10:41 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT