Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Usha Uthup: नाइट क्लब में गाने से पद्म भूषण जीतने तक, ऊषा उत्थुप की दमदार जर्नी

Usha Uthup: नाइट क्लब में गाने से पद्म भूषण जीतने तक, ऊषा उत्थुप की दमदार जर्नी

Padma Award 2024: उषा उत्थुप को पद्म श्री देने के 12 साल बाद पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
<div class="paragraphs"><p> ऊषा उथुप पद्म भूषण से सम्मानित</p></div>
i

ऊषा उथुप पद्म भूषण से सम्मानित

फोटो: उषा उथुप/ इंस्टाग्राम 

advertisement

बायकुला बॉम्बे में जन्मी और पली-बढ़ी एक पुलिसकर्मी की बेटी उषा उत्थुप, स्विंगिंग सिक्सटीज की आवाज और भावना रही हैं. पद्म श्री से सम्मानित होने के 12 साल बाद अब उन्हें पद्म भूषण (Padma Bhushan) से सम्मानित किया गया है.

नाईट क्लब से शुरू किया गाना

भारतीय पॉप की रानी उषा उत्थुप अपनी अनोखी आवाज, असीम ऊर्जा, वो लाल बिंदी और शानदार गाने चुनने के लिए प्रसिद्ध हैं.

हिंदी सिनेमा के संगीत में औपचारिक रूप से ट्रेंड नहीं होने के कारण, उषा उत्थुप को अपने पहले गाने का मौका मद्रास के एक नाइट क्लब में मिला.

उन्हें दिल्ली में देव आनंद और शशि कपूर द्वारा बॉलीवुड के लिए खोजा गया था और उन्होंने 1971 में आर.डी. बर्मन द्वारा रचित 'हरे रामा हरे कृष्णा' के अंग्रेजी भागों को गाया था, जिसने जीनत अमान को लॉन्च किया था.

मूल रूप से उषा उत्थुप को गाना 'दम मारो दम' गाना था, लेकिन अंततः आशा भोसले को यह गाना मिला, जिससे कलकत्ता की युवा गायिका को 'हरे राम हरे कृष्णा' गाने से ही संतोष करना पड़ा.

उषा उत्थुप अभी भी हर किसी की प्लेलिस्ट में हैंस्को युग के दो गाने हरि ओम हरि (अरमान' 1981) और अहा नाचे नाचे (डिस्को डांसर' 1982) के साथ लोकप्रिय बनी हुई हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उषा उत्थुप के मशहूर गाने 

  • 'वन टू चा चा': 1978 की फिल्म 'शालीमार' में आरडी. बर्मन ने संगीत दिया था और आनंद बख्शी ने इसके गीत लिखे थे, जैसे 'हरे रामा हरे कृष्णा'. इस इंडो हॉलीवुड फिल्म का निर्देशन भारतीय अमेरिकी कृष्णा शाह ने किया था. फिल्म में धर्मेंद्र, जीनत अमान, सर रेक्स हैरिसन ने अभिनय किया था.

  • 'हरि ओम हरि': यह ट्रैक, डिस्को पीढ़ी का एक गाना है, जिसे 1980 की फिल्म 'प्यारा दुश्मन' में दिखाया गया था. इसमें विद्या सिन्हा, योगिता बाली, सारिका, अमजद खान, विनोद मेहरा, राकेश रोशन मुख्य भूमिका में थे. संगीत बप्पी लाहिरी ने दिया है.

  • 'दोस्तों से प्यार किया' और 'शान से': 1980 की फिल्म 'शान', रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित एक एक्शन थ्रिलर थी. संगीत आरडी. बर्मन ने दिया था. फिल्म में सुनील दत्त, शशि कपूर, अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, राखी गुलजार, परवीन बाबी, बिंदिया गोस्वामी, जॉनी वॉकर और कुलभूषण खरबंदा हैं.

  • 'रंबा हो': 1981 के इस ट्रैक का संगीत बप्पी लहरी ने दिया था और इसे उषा उत्थुप ने गाया था. फिल्म 'अरमान' में राज बब्बर, शक्ति कपूर, शम्मी कपूर, रंजीता कौर, देव कुमार, दीपक पाराशर ने अभिनय किया था.

  • 'कोई यहां अहा नाचे नाचे': 1982 की फिल्म 'डिस्को डांसर' के लिए बप्पी लहरी द्वारा रचित यह गाना मिथुन चक्रवर्ती और अपने जमाने की 'वैंप' कल्पना अय्यर पर फिल्माया गया था.

  • 'दूसरी डार्लिंग': 2011 में रिलीज हुआ ट्रैक प्रियंका चोपड़ा-स्टारर '7 खून माफ' में दिखाया गया था, जहां उषा उत्थुप भी सहायक भूमिका में दिखाई दी थीं. इस गाने को विशाल भारद्वाज के संगीत में उथुप और रेखा भारद्वाज ने गाया था.

(इनपुट- आईएएनएस)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT