advertisement
अंतरिक्ष में कदम रखने वाले पहले हिंदुस्तानी राकेश शर्मा की बायोपिक ‘सारे जहां से अच्छा’ में विक्की कौशल नजर आ सकते हैं. फिल्ममेकर्स को राकेश शर्मा के किरदार के लिए लीड एक्टर की तलाश है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि आमिर और शाहरुख के इनकार करने के बाद अब विक्की कौशल ये फिल्म कर सकते हैं.
पिछले कई दिनों से खबर आ रही थीं फिल्म में कार्तिक आर्यन, राजकुमार राव और विकी कौशल में से किसी एक को लीड रोल के लिए साइन किया गया, लेकिन कार्तिक आर्यन और राजकुमार राव ने फिल्म से जुड़ने की बात से इंकार कर दिया. अभी हाल में विकी कौशल ने इस बात पर प्रतिक्रिया दी.
दरअसल राकेश शर्मा की बायोपिक के लिए फिल्ममेकर्स ने पहले आमिर खान अप्रोच किया था. लेकिन आमिर ने इस किरदार के लिए शाहरुख खान का नाम सजेस्ट करते हुए पल्ला झाड़ लिया था. शाहरुख ने भी जीरो की असफलता का वास्ता देते हुए फिल्म करने से मना कर दिया है. इन दोनों बड़े स्टार्स के मना करने के बाद विक्की कौशल का नाम सामने आ रहा है. माना जा रहा है विक्की फिल्म सारे जहां से अच्छा में राकेश शर्मा के किरदार में दिखाई देंगे.
हाल ही में सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. ‘उरी’ साल 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है. सितंबर 2016 में जम्मू-कश्मीर के उरी में आतंकवादियों ने भारतीय सेना पर हमला कर दिया था. इस हमले में 19 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. इसके ठीक 11 दिन बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक की थी, जिसमें आतंकियों के कई बंकर तबाह हो गए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)