पीएम नरेंद्र मोदी पर बायोपिक, विवेक निभाएंगे लीड रोल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी बायोपिक जल्द बड़े पर्दे पर नजर आएगी.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
मोदी का किरदार निभाएंगे विवेक ओबेरॉय
i
मोदी का किरदार निभाएंगे विवेक ओबेरॉय
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी बायोपिक जल्द बड़े पर्दे पर नजर आएगी. इस फिल्म में पीएम मोदी का किरदार निभाएंगे बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय. फिल्म का नाम होगा नरेंद्र मोदी’. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस खबर की जानकारी दी है कि पीएम मोदी की जिंदगी पर फिल्म आ रही है. 7 जनवरी को फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी कर दिया जाएगा.

2019 फिल्म प्रेमियों को लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस साल  कई राजनीतिक हस्तियों की जिंदगी रुपहले पर्दे पर देखने को मिलेगी. एक तरफ जहां, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बायोपिक आ रही हैं, तो वहीं बाल ठाकरे की जिंदगी की कहानी भी पर्दे पर आएगी, जिसमें नवाजुद्दीन बाल ठाकरे के किरदार में नजर आएंगे. 

पीएम मोदी के बचपन से पीएम बनने का सफर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में पीएम मोदी के बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक का सफर दिखाया जाएगा. चाय की दुकान चलाने से लेकर, गुजरात के रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन की कैंटीन में काम करने, राजनीति में एंट्री, गुजरात का सीएम बनने से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक का सफर दिखाया जाएगा. फिल्म की शूटिंग भी गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में होगी. फिल्म का डायरेंक्शन ओमांग कुमार करेंगे. फिल्म की शूटिंग मार्च तक पूरी हो जाएगी और 2019 में ही रिलीज होने की उम्मीद है.

एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर पर मचा है गदर

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जिंदगी पर बन रही फिल्म एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का ट्रेलर रिलीज होते ही विवाद मचा हुआ है. ट्रेलर रिलीज होते ही कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ये फिल्म पार्टी को बदनाम करने के लिए बनाई गई है. कांग्रेस का आरोप है कि इस फिल्म में पार्टी से जुड़े तथ्यों से छेड़छाड़ कर उन्हें गलत तरीके से पेश किया गया है, जो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.

एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर: मनमोहन का बहाना,सोनिया-राहुल पर निशान

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 04 Jan 2019,12:42 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT