advertisement
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की 'वॉर' बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन दमदार कमाई कर सकती है. फिल्म पहले दिन सलमान खान की 'भारत' के ओपनिंग कलेक्शन को भी कड़ी टक्कर दे सकती है. 'भारत' ने पहले दिन 42.30 करोड़ की कमाई की थी.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन के मुताबिक, 'वॉर' पहले दिन 40 करोड़ की कमाई कर सकती है. ये कलेक्शन 'भारत' से थोड़ा कम है, लेकिन फिर भी अगर फिल्म इतनी कमाई करती है, तो ये ऋतिक और टाइगर के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बन जाएगी.
ऋतिक की आखिरी दो फिल्में, 'सुपर 30' और 'काबिल' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी कमाई नहीं कर पाईं थीं, लेकिन फिल्म प्रॉफिट कमाने में कामयाब रही थी. 'काबिल' ने पहले दिन 10.40 करोड़ और 'सुपर 30' ने 11.80 करोड़ की कमाई की थी. 'बागी 2' टाइगर श्रॉफ की सबसे बड़ी ओपनर है.
एग्जीबिटर्स के मुताबिक, 'वॉर' की एडवांस बुकिंग ज्यादा शानदार तो नहीं, लेकिन अच्छी रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म अपने 5 दिन के लॉन्ग वीकेंड में इंवेस्टमेंट को निकाल लेगी.
फिल्म के ट्रेलर पर ऑडियंस का रिस्पॉन्स अच्छा रहा है, और टाइगर और ऋतिक के डांस-ऑफ को लेकर भी काफी बज है. जहां फिल्म का फर्स्ट डे शानदार होने की उम्मीद जताई जा रही है, वहीं कुछ चीजें हैं जो फिल्म के खिलाफ जा सकती हैं.
उत्तर प्रदेश, दिल्ली और पंजाब में नवरात्रि को लेकर पूरी तैयारियां चल रही हैं. वहीं, फिल्म के लिहाज से बड़ा मार्केट बताया जा रहा बिहार बाढ़ से जूझ रहा है.
अतुल मोहन का कहना है कि फिल्म को बाकी दो फिल्मों से कॉम्पटिशन मिल सकता है. उन्होंने कहा, 'फिल्म को साउथ की फिल्म 'Sye Raa Narasimha Reddy' और हॉलीवुड फिल्म 'जोकर' से भी बड़ा कॉम्पटिशन मिल रहा है.''जोकर' को लेकर इंडिया में काफी बज बताया जा रहा है.
2017 में, 'न्यूटन', 'हसीना पार्कर' और 'भूमि' त्योहार के आसपास रिलीज हुईं थीं, जिसमें केवल 'न्यूटन' ही ठीक-ठाक कमाई कर पाई थी. वहीं त्योहार के आखिरी दिन रिलीज हुई 'जुड़वा 2' हिट रही थी.
'वॉर' को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है, जो इससे पहले 'अंजाना अंजानी', 'बैंग बैंग' और 'बचना ऐ हसीनो' को डायरेक्ट कर चुके हैं. फिल्म को यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. ऋतिक, टाइगर के साथ वानी कपूर भी लीड रोल में हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)