Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सि‍लेब्र‍िटी की एक्‍सक्‍लूसिव फोटो कैसे ‘मारते’ हैं ये Paparazzi

सि‍लेब्र‍िटी की एक्‍सक्‍लूसिव फोटो कैसे ‘मारते’ हैं ये Paparazzi

सीक्रेट एजेंट से कम नहीं होती है इन फोटोग्राफरों की जिंदगी

अबीरा धर
बॉलीवुड
Updated:
बाॅलीवुड का पैपराजी कल्चर
i
बाॅलीवुड का पैपराजी कल्चर
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

बॉलीवुड- यहां सबकुछ बिकता है!

भले ही आप इससे प्यार करें या इससे नफरत करें लेकिन ये तय है कि आप इसे अनदेखा नहीं कर सकते. अब सेलेब्रिटी सिर्फ बड़े स्क्रीन पर ही नहीं बल्कि वो अपनी डेली लाइफ में क्या कर रहे हैं, हम वो भी जानने लगे हैं. रेस्तरां, जिम, मूवी थिएटर, एयरपोर्ट की तस्वीरें हम देखते रहते हैं.

लेकिन ये लोग कौन हैं जो आपके पसंदीदा बॉलीवुड सितारों के निजी जीवन में आपको झांकने का मौका दे रहे हैं? ये हैं पैपराजी.

इनके बारे में बहुत कुछ कहा जाता है. लोग उन्हें घुसपैठ करने वाले कहते हैं. लेकिन सेलेब्स क्या पहन रहे हैं, वे कहां पार्टी कर रहे हैं- लोग हर डिटेल भी जानना चाहते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इन पैपराजी की खींची तस्वीरों को सबसे ज्यादा देखा जाता है, शेयर किया जाता है. इससे सेलेब्स और मशहूर होते हैं लेकिन फिर भी इनके प्रोफेशन को लोग दुत्कारते हैं.

पहले हम स्टार्स को सिर्फ बड़े पर्दे या मैगजीन के कवर पर देखा करते थे. लेकिन अब सारा खेल उनके एयरपोर्ट लुक, जिम लुक और लाइक्स का है. पैपराजी की वजह से सिर्फ बाॅलीवुड स्टार्स ही नहीं अब उनके बच्चे भी डिमांड में रहते हैं, जैसे तैमूर!

इन पैपराजी की जाॅब आसान नहीं है. रविवार हो या बुधवार ये 24 घंटे, सातों दिन अपने काम पर लगे रहते हैं. मौसम कैसा भी हो ये तस्वीरें उतारते रहते हैं. लेकिन इनके काम का सबसे बड़ा दुश्मन आज सोशल मीडिया बन बैठा है. अगर कोई तस्वीर एक बार सोशल मीडिया पर आ गई तो इनकी खींची गई तस्वीर और उसके पीछे की मेहनत बेकार हो जाती है. इसलिए इन्हें हमेशा सबसे तेज, सबसे आगे होने की दौड़ में शामिल होना पड़ता है.

सिर्फ फोटो क्लिक करने तक ही उनका काम नहीं है. सेलेब्रिटी से जुड़ी स्टोरी करना, उनका पीछा करना, नेटवर्क बनाना ये सब भी इनके हिस्से का काम है. इसमें काफी मुश्किलें आती हैं. और इन सब के बावजूद भी उन्हें पहचान नहीं मिलती, वो पहचान के मोहताज हैं.

यही है पैपराजी कल्चरजो पर्दे के पीछे की चमक आपके सामने बिखेरता है.

कैमरा: संजॉय देब

एडिटर: वीरू मोहन

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 May 2018,04:40 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT