Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Gully Boy ट्रेलर:झुग्गी में रहने वाले लड़के के रैपर बनने की कहानी

Gully Boy ट्रेलर:झुग्गी में रहने वाले लड़के के रैपर बनने की कहानी

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय का ट्रेलर रिलीज हो गया है.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
फोटो:Instagram 
i
null
फोटो:Instagram 

advertisement

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे झुग्गियों में रहने वाला एक लड़का रैपर बनने का ख्वाब देखता है और कुछ लोग उसे गली बॉय बोलकर उसके हौसले को तोड़ने की कोशिश करते हैं. फिल्म में स्ट्रीट रैपर्स के स्ट्रगल को दिखाया गया है. रणवीर सिंह गली बॉय के किरदार में हैं. फिल्म में रैप सॉन्ग को रणवीर सिंह ने खुद अपनी आवाज दी है. आलिया भट्ट इस फिल्म में रणवीर की गर्लफ्रेंड के किरदार में हैं.

ट्रेलर से पहले फिल्म मेकर्स ने ‘गली बॉय’ का प्री-टीजर अलग ही अंदाज में रिलीज किया था. इस टीजर में रणवीर सिंह हाथ में मोबाइल लिए हैं. फोन की स्क्रीन पर ‘गली बॉय टीजर ऑउट टूमारो’ लिखा हुआ फ्लैश हो रहा है. इसके अलावा, आलिया भट्ट अपनी खिड़की से बाहर झांक रही है और तभी ट्रेलर रिलीज का पॉप-अप नजर आता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हाल ही में, फिल्म का एक टीजर भी रिलीज किया था, जिसमें रणवीर सिंह आंखों में सुरमा लगा ‘हिप हॉप’ करते हुए नजर आ रहे थे. इस गाने में रणवीर जबरदस्त रैप करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं आलिया भट्ट और कल्कि कोचलिन भी दमदार किरदार में नजर आ रही हैं.

गली बॉय’ मुंबई के एक साधारण से लड़के की कहानी है, जिसे रैप करना पसंद है. उसकी जिंदगी में प्यार और सपने को लेकर आया उतार-चढ़ाव इस फिल्म में देखने को मिलेगा. फिल्म सिंबा में पुलिस ऑफिसर का रोल निभाने के बाद रणवीर सिंह ‘गली बॉय’ में रैपर का किरदार निभाने जा रहे हैं.

असली कहानी पर बेस्ड है फिल्म

रणवीर सिंह की ये फिल्म रियल स्टोरी पर बेस्ड है. मुंबई के पास के रैपर नावेद शेख की कहानी पर आधारित होने की खबर के बाद से ही रणवीर के लुक्स को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे.

जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 2019 के बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में होगा जो कि 7 फरवरी से 17 फरवरी तक चलेगा. एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी के प्रोडेक्शन तले बन रही ये फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है.

यहां देखें Gully boy का ट्रेलर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Jan 2019,03:01 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT