Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘कलंक’ का नया गाना:‘ऐरे गैरे’ वरुण-आदित्य के साथ कृति का आइटम नंबर

‘कलंक’ का नया गाना:‘ऐरे गैरे’ वरुण-आदित्य के साथ कृति का आइटम नंबर

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
‘कलंक’ फिल्म में हैं दो आइटम नंबर
i
‘कलंक’ फिल्म में हैं दो आइटम नंबर
(फोटो: इंस्टाग्राम/कृति सैनन)

advertisement

करण जौहर ने 'कलंक' का दूसरा आइटम नंबर 'ऐरा गैरा' रिलीज कर दिया है. इस गाने में वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर, कृति सैनन के साथ लैविश सेट पर डांस कर रहे हैं.

इस गाने को देखकर आपको बॉलीवुड के कुछ पुराने आइटम नंबर, जैसे 'कजरारे-कजरारे' और 'घाघरा' की याद आ जाएगी.

इससे पहले कृति सैनन ने इसका टीजर फैंस के लिए शेयर किया था. 'कलंक' में कृति का के अलावा कियारा आडवाणी का भी आइटम नंबर है , जो पहले ही रिलीज किया जा चुका है. फिल्म से अब तक चार गाने- 'तबाह हो गए', 'कलंक टाइटल ट्रैक', 'घर मोरे परदेसिया' और 'फर्स्ट क्लास' रिलीज किए जा चुके हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

‘कलंक’ में सितारों की भरमार

करण जौहर की इस फिल्म में सितारों की भरमार हैं, जहां एक तरफ आज के दौर के स्टार आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर हैं. वहीं 90 के दशक की सुपरहिट जोड़ी संजय दत्त और माधुरी दीक्षित भी सालों के बाद एक साथ रुपहले पर्दे पर नजर आएंगे.

‘कलंक’ की पूरी स्टार कास्ट(फोटो: इंस्टाग्राम/आलिया भट्ट)

फिल्म में मोहब्बत की दास्तां भी है और भारत-पाकिस्तान के बंटवारे का दर्द भी. फिल्म आजादी से पहले 1940 के दशक में बसी एक अनोखी प्रेम कहानी है, जो 17 अप्रैल को रिलीज होगी.

करण जौहर का ड्रीम प्रोजेक्ट है ‘कलंक’

ये फिल्म करण जौहर का ड्रीम प्रोजेक्ट है. ‘कलंक’ के टीजर रिलीज से पहले करण ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, ’एक फिल्म जो 15 साल पहले मेरे दिल में आई, एक फिल्म, जिसमें मुझे यकीन था. वो आखिरी फिल्म जिस पर मेरे पिता ने काम किया. इस फिल्म को बनते देखना उनका सपना था. मैं तब उनके सपने को पूरा नहीं कर पाया, क्योंकि मैं तब टूट चुका था, लेकिन आज उनका सपना पूरा हो गया है. उखड़ते रिश्तों और बेपनाह प्यार की कहानी को एक आवाज मिल गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Apr 2019,08:20 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT