Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019First Class है ‘कलंक’ का नया गाना, दिखी वरुण-कियारा की केमिस्ट्री

First Class है ‘कलंक’ का नया गाना, दिखी वरुण-कियारा की केमिस्ट्री

‘कलंक’ में कियारा आडवाणी और कृति सैनन के आइटम नंबर हैं 

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
‘कलंक’ में कियारा आडवाणी और कृति सैनन के आइटम नंबर हैं 
i
‘कलंक’ में कियारा आडवाणी और कृति सैनन के आइटम नंबर हैं 
(फोटो: ट्विटर/कियारा आडवाणी)

advertisement

'घर मोरे परदेसिया' के बाद अब 'कलंक' के मेकर्स ने फिल्म का नया गाना 'फर्स्ट क्लास' रिलीज कर दिया है. कियारा आडवाणी और वरुण धवन पर फिल्माया गया ये फिल्म का पहला आइटम नंबर है.

अरिजीत सिंह और नीति मोहन ने गाने को आवाज दी है. वहीं इसका म्यूजिक प्रीतम ने दिया है और अमिताभ भट्टाचार्य ने गाने को लिखा है.

गाने की शुरुआत आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर की शादी के सीन के साथ होती है. इसके बाद ग्रैंड सेट पर वरुण धवन की धमाकेदार एंट्री होती है. वरुण और कियारा आडवाणी की केमिस्ट्री गाने में देखने लायक है.

हालांकि ये जानते हुए कि फिल्म 1945 में आजादी से पहले के भारत पर बेस्ड है, उस हिसाब से ये गाना थोड़ा मिसफिट लगता है.

‘कलंक’ का ट्रेलर अभी रिलीज भी नहीं किया गया है और मेकर्स उससे पहले ही फिल्म के दो गाने लॉन्च कर चुके हैं.

‘कलंक’ में माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और कुणाल खेमू लीड रोल में हैं. फिल्म में कियारा आडवाणी और कृति सैनन का डांस नंबर भी है. अभिषेक वर्मन ने फिल्म को डायरेक्ट किया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शाहरुख और काजोल के साथ ‘कलंक’ बनाना चाहते थे करण

करण जौहर शाहरुख खान, काजोल और अजय देवगन के साथ ‘कलंक’ बनाना चाहते थे, लेकिन ये हो नहीं पाया. करण जौहर ने सोशल मीडिया पर बताया था कि ये उनका सालों का सपना था.

उन्होंने लिखा था, ‘एक फिल्म जो 15 साल पहले मेरे दिल में आई, एक फिल्म, जिसमें मुझे यकीन था. वो आखिरी फिल्म जिस पर मेरे पिता ने काम किया. इस फिल्म को बनते देखना उनका सपना था. मैं तब उनके सपने को पूरा नहीं कर पाया, क्योंकि मैं तब टूट चुका था, लेकिन आज उनका सपना पूरा हो गया है. उखड़ते रिश्तों और बेपनाह प्यार की कहानी को एक आवाज मिल गई है.’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT