advertisement
इस साल की बहुचर्चित फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में कंगना रनौत ‘झांसी की रानी’ का किरदार निभा रही हैं. फिल्म के ट्रेलर में मणिकर्णिका बनीं कंगना का जबरदस्त एक्शन दिखाया गया है. इमोशन, एक्शन और ड्रामा से लबरेज इस ट्रेलर में हर रंग नजर आ रहा है. कभी कंगना एक ममतामयी मां के रूप में नजर आ रही हैं, तो वहीं दुश्मनों से लोहा लेते हुए तलवारबाजी करती दिख रही हैं.
ट्रेलर में मणिकर्णिका के झांसी की रानी बनने की पूरी कहानी की झलक नजर आती है. कंगना के अलावा फिल्म में अंकिता लोखंडे झलकारी देवी के किरदार में नजर आ रही हैं. वहीं डैनी भी अहम किरदार में हैं. फिल्म का बजट करीब 200 करोड़ रुपये का है.
कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ का टीजर पहले ही रिलीज चुका है. 2 मिनट के टीजर में कंगना का जबरदस्त एक्शन नजर आ रहा है. टीजर का मोनोलॉग अमिताभ बच्चन की आवाज में है, जिसमें वो मणिकर्णिका की कहानी बयां कर रहे हैं.
इस फिल्म के ज्यादातर एक्शन सीन कंगना ने खुद किए हैं. फिल्म के लिए खासतौर पर कंगना ने घुड़सवारी और तलवारबाजी की ट्रेनिंग ली. शूटिंग के दौरान कंगना कई बार घायल भी हो चुकी हैं.
तलवार से प्रैक्टिस करते हुए कंगना के सिर पर चोट लग गई थी और उसके बाद एक सीन के लिए छलांग मारते हुए उनके टखने में चोट आई थी.
मशहूर फिल्म डायरेक्टर केतन मेहता ने ये आरोप लगाया था कि इस फिल्म का आइडिया उनका था, जिसे चुराया गया है. केतन मेहता ने कंगना को इस मामले में कानूनी नोटिस भी भेजा था.
केतन के मुताबिक, पहले ये फिल्म ‘Jhansi ki Rani: The Warrior Queen’ के नाम से बनने वाली थी, और इसके लिए कंगना और केतन मेहता की मीटिंग हुई. कंगना उस वक्त राजी हो गई थीं, मगर बाद में कंगना ने ये फिल्म किसी और के साथ करने का ऐलान किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)