Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मणिकर्णिका ट्रेलर रिलीज:कंगना के एक्शन-इमोशन का रंग, पर आवाज बेदम

मणिकर्णिका ट्रेलर रिलीज:कंगना के एक्शन-इमोशन का रंग, पर आवाज बेदम

कंंगना रनौत की झांसी की रानी पर बनी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ का ट्रेलर 

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
इस फिल्म में कंगना रनौत झांसी की रानी का किरदार निभा रही हैं 
i
इस फिल्म में कंगना रनौत झांसी की रानी का किरदार निभा रही हैं 
(फोटो: YouTube)

advertisement

इस साल की बहुचर्चित फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में कंगना रनौत ‘झांसी की रानी’ का किरदार निभा रही हैं. फिल्म के ट्रेलर में मणिकर्णिका बनीं कंगना का जबरदस्त एक्शन दिखाया गया है. इमोशन, एक्शन और ड्रामा से लबरेज इस ट्रेलर में हर रंग नजर आ रहा है. कभी कंगना एक ममतामयी मां के रूप में नजर आ रही हैं, तो वहीं दुश्मनों से लोहा लेते हुए तलवारबाजी करती दिख रही हैं.

ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे अंग्रेज झांसी पर कब्जा करने के लिए उसपर नजर गड़ाए बैठे हैं. झांसी को बचाने के लिए रानी लक्ष्मीबाई तलवार उठाती है और अंग्रेजों का डटकर मुकाबला करती है. ट्रेलर में कंगना का एक्शन तो अच्छा है, लेकिन उनकी एक्टिंग के साथ उनकी आवाज में वो दम नजर नहीं आ रहा है.  

ट्रेलर में मणिकर्णिका के झांसी की रानी बनने की पूरी कहानी की झलक नजर आती है. कंगना के अलावा फिल्म में अंकिता लोखंडे झलकारी देवी के किरदार में नजर आ रही हैं. वहीं डैनी भी अहम किरदार में हैं. फिल्म का बजट करीब 200 करोड़ रुपये का है.

आ चुका है ‘मणिकर्णिका’ का टीजर

कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ का टीजर पहले ही रिलीज चुका है. 2 मिनट के टीजर में कंगना का जबरदस्त एक्शन नजर आ रहा है. टीजर का मोनोलॉग अमिताभ बच्चन की आवाज में है, जिसमें वो मणिकर्णिका की कहानी बयां कर रहे हैं.

कंगना ने खुद किए हैं सारे स्टंट

इस फिल्म के ज्यादातर एक्शन सीन कंगना ने खुद किए हैं. फिल्म के लिए खासतौर पर कंगना ने घुड़सवारी और तलवारबाजी की ट्रेनिंग ली. शूटिंग के दौरान कंगना कई बार घायल भी हो चुकी हैं.

तलवार से प्रैक्टिस करते हुए कंगना के सिर पर चोट लग गई थी और उसके बाद एक सीन के लिए छलांग मारते हुए उनके टखने में चोट आई थी.

रिलीज से पहले हुई कंट्रोवर्सी का शिकार

मशहूर फिल्म डायरेक्टर केतन मेहता ने ये आरोप लगाया था कि इस फिल्म का आइडिया उनका था, जिसे चुराया गया है. केतन मेहता ने कंगना को इस मामले में कानूनी नोटिस भी भेजा था.

केतन के मुताबिक, पहले ये फिल्म ‘Jhansi ki Rani: The Warrior Queen’ के नाम से बनने वाली थी, और इसके लिए कंगना और केतन मेहता की मीटिंग हुई. कंगना उस वक्त राजी हो गई थीं, मगर बाद में कंगना ने ये फिल्म किसी और के साथ करने का ऐलान किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Dec 2018,06:40 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT