advertisement
डिजनी की ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ जेम्स कैमरून की ‘अवतार’ को पछाड़ते हुए वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई. घरेलू मार्केट (अमेरिका) में हालांकि अभी भी अवतार 877 मिलियन डॉलर्स के कलेक्शन के साथ आगे हैं. वहीं ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ का कलेक्शन अमेरिका में 854 मिलियन डॉलर है.
लेकिन क्योंकि अवतार ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ से पूरे 10 साल पहले 2009 में रिलीज हुई थी, तो कमाई का हिसाब लगाने में ये सही होगा कि इतने सालों से बढ़ती महंगाई को भी ध्यान में रखा जाए. ऐसे में, 1939 की ऐतिहासिक रोमांटिक फिल्म, ‘गॉन विद द विंड’ इन दोनों फिल्मों को पछाड़ते हुए पहले नंबर पर आ जाएगी, क्योंकि अगर ये फिल्म आज रिलीज होती, तो इसका कलेक्शन करीब 1.80 बिलियन डॉलर के आसपास होता.
इन फैक्टर्स को ध्यान में रखेते हुए, ये देखना इंट्रेस्टिंग होगा कि कौन सी भारतीय फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की है.
भारत में, ‘बाहुबली: द कनक्लूजन’ (हिंदी, तमिल और तेलुगु) इस समय सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है, लेकिन जब महंगाई का फैक्टर इसमें जोड़ा जाता है, तो चीजें बदल जाती हैं. ऐसे में कई पुरानी हिंदी फिल्में प्रभास की ब्लॉकबस्टर फिल्म पर भारी पड़ती हैं.
के आसिफ की 1960 में आई पीरियड ड्रामा फिल्म, ‘मुगल-ए-आजम’, जिसमें पृथ्वीराज कपूर, दिलीप कुमार और मधुबाला ने लीड रोल निभाया खा, 2,000 करोड़ रुपये के साथ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है.
सलमान खान और माधुरी दीक्षित की फैमिली ड्रामा फिल्म ‘हम आपके हैं कौन...!’ इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है.
आमिर खान की ‘दंगल’, जो इस समय सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है, वो इस लिस्ट में 11वें नंबर पर आ जाती है.
*सभी नंबर विकिपीडिया से अनुमानित आंकड़े हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)