advertisement
बॉक्स ऑफिस पर पिछले हफ्ते तीन फिल्में रिलीज हुईं- संजय दत्त की 'भूमि', राजकुमार राव की 'न्यूटन' और श्रद्धा कपूर की 'हसीना पारकर'. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाए तो इन फिल्मों के दो दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है. 'भूमि' और 'न्यूटन' को काफी सराहा जा रहा है. जबकि ‘हसीना पारकर’ के सही आंकड़े सामने नहीं आए.
संजय दत्त स्टारर 'भूमि' ने शुक्रवार को 2.25 करोड़ रुपये कमाए, वहीं शनिवार को 2.47 करोड़ रुपये की कमाई हुई. कुल मिलाकर 4.72 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. इस लिहाज से ये फिल्म बाकी दो फिल्मों से आगे चल रही है. लेकिन आगे इसकी कमाई कायम रहती है या नहीं ये देखना होगा क्योंकि इसकी टक्कर सीधे ‘न्यूटन’ से है.
राजकुमार राव स्टारर 'न्यूटन' को लोगों और क्रिटीक से अच्छे रिव्यू मिले हैं. भारत की ओर से इस फिल्म को ऑस्कर के लिए भी भेजे जाने का ऐलान हो गया है. हालांकि पहले दिन इसकी कमाई 96 लाख रुपये रही, जबकि शनिवार को इसकी कमाई में 162.5% का उछाल देखने को मिला और फिल्म ने दूसरे दिन 2.52 करोड़ रुपये कमाए. न्यूटन का कुल कलेक्शन 3.48 करोड़ रुपये रहा.
यह भी देखें: फिल्म रिव्यू: सिस्टम पर सवाल उठाती ‘न्यूटन’ है टनाटन
श्रद्धा कपूर स्टारर हसीना पारकर के अलग-अलग आंकड़े सामने आ रहे हैं, इसलिए इसके असल कलेक्शन के बारे में कुछ ठीक से नहीं कहा जा सकता. इंडियन एक्सप्रेस ने इसकी पहले दिन की कमाई 1.87 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 2.60 करोड़ रुपये बताए हैं. इस तरह इसका कुल कलेक्शन 4.47 करोड़ रुपये रहा. जबकि बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक ‘हसीना पारकर’ का कलेक्शन शुक्रवार को 1.37 करोड़ और शनिवार को 1.40 करोड़ रुपये रहा. यानी कुल कलेक्शन 2.77 करोड़ रुपये. हालांकि फिल्म को क्रिटीक से अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं.
यहां भी देखें: हसीना पारकर रिव्यू: फिल्म में कहानी कम और कोर्टरूम ‘ड्रामा’ ज्यादा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)