advertisement
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ को एफसीएटी ने 8 मामूली कट लगाने के बाद रिलीज की इजाजत दे दी है. बुधवार को फिल्म के डायरेक्टर कुशान ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है.
इससे पहले पहलाज निहलानी की अध्यक्षता में केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ में कुल 48 कट लगाने के आदेश दिए थे.
फिल्म के डायरेक्टर कुशान नंदी सीबीएफसी के इस फैसले के खिलाफ एफसीएटी के दरवाजे पर पहुंचे थे.दरअसल सीबीएफसी के पूर्व चैयरमैन पहलाज निहलानी ने 'बाबूमोशाय' में यूज किए गए कुछ शब्द और इंटिमेट सीन पर आपत्ति जताते हुए 48 कट लगाने के आदेश दिए थे.
उन्होंने लिखा, ''पहलाज निहलानी के अंतिम बार रोके जाने के बावजूद एफसीएटी ने आठ मामूली कट के साथ बाबूमोशाय बंदूकबाज को मंजूरी दे दी है. आप 25 अगस्त को इसे देख सकते हैं.''
सीबीएफसी के कट लगाने वाले फैसले पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कुछ दिन पहले अपनी बात रखी थी. उन्होंने कहा था फिल्म में इस्तेमाल होने वाले डायलाॅग या भाषा फिल्म की स्क्रिप्ट की जरूरत होती है. इसे उसी तरह से पेश करना ही डायरेक्टर की कोशिश होती है.
उन्होंने कहा कि एक एक्टर के तौर पर अगर किसी को हर समय बोले जाने वाले डायलॉग को लेकर परेशान होना पड़ेगा, तो इससे एक डरावनी स्थिति पैदा हो जाएगी. भारत का कॉन्ट्रैक्ट किलर ये नहीं कहेगा कि आइए जनाब, मैं आपको गोली मारता हूं.
नवाज ने भी फिल्म को ग्रीन सिग्नल मिलने पर सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है.
इस फिल्म में एक्ट्रेस बिदिता बाग और श्रद्धा दास भी नजर आएंगी. अब यह फिल्म 25 अगस्त को U/A सर्टिफिकेट के साथ रिलीज होने की उम्मीद है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)