Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अनुपम खेर की फिल्म को मनमोहन सिंह से लेना होगा NOC: निहलानी

अनुपम खेर की फिल्म को मनमोहन सिंह से लेना होगा NOC: निहलानी

यह फिल्म संजय बारू की किताब ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर: द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह’ पर बन रही है.

सुभाष के झा
एंटरटेनमेंट
Published:
(Photos courtesy: Twitter)
i
(Photos courtesy: Twitter)
null

advertisement

बुधवार सुबह यह ऐलान हुआ कि अनुपम खेर एक फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभाएंगे. यह फिल्म संजय बारू की किताब ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर: द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह’ पर बन रही है. अनुपम खेर ने फिल्म का फर्स्ट पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया.

इस फिल्म का पोस्टर रिलीज होने के बाद सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी काफी खुश नजर आये. निहलानी ने कहा कि अनुपम खेर एक अच्छे एक्टर हैं. उन्होंने 28 साल की उम्र में 'सारांश' फिल्म में एक बूढ़े आदमी का किरदार बेहतरीन तरीके से निभाया था. मुझे पूरा भरोसा है कि वह मनमोहन सिंह का किरदार अच्छे से निभाएंगे.

हालांकि निहलानी ने इस फिल्म के मेकर्स को आगाह किया कि इसे बनाते समय गाइडलाइंस का ध्यान रखा जाए क्योंकि फिल्म के सभी रीयल लाइफ किरदार होंगे.

द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर फिल्म के प्रोड्यूसर सुनील बोहरा और अशोक पंडित को मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी जी और दूसरे रीयल लाइफ पॉलिटिशियन से एनओसी (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) लेना चाहिए. इसे ध्यान में रखना चाहिए और इसका पालन भी करें. हालांकि मेरा सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर कार्यकाल जनवरी 2018 में समाप्त हो जाएगा. फिल्म इसके बाद सेंसरशिप के लिए आएगी. मुझे भरोसा है कि बायोपिक के लिए नियमों में कोई परिवर्तन नहीं होगा.
<b>पहलाज निहलानी, अध्यक्ष, सेंसर बोर्ड</b>
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

निहलानी ने कहा, 'अनुपम खेर खुद सेंसर बोर्ड के चेयरमैन रहे हैं. अशोक पंडित भी सेंसर बोर्ड के सदस्य हैं. फिल्म की स्क्रीप्ट लिखने वाले हंसल मेहता सेंसरशिप के गाइडलाइंस के पीड़ित रह चुके हैं. मैं कल्पना भी नहीं कर सकता हूं कि इन लोगों को 'NOC' के बारे में जानकारी नहीं है.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT