advertisement
पहलाज निहलानी को हटाकर बनाए गए सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के नए चेयरमैन प्रसून जोशी की अगुवाई में पहली फिल्म पर बैन लगाया गया है. प्रसून जोशी ने बुधवार को पंजाबी फिल्म 'तूफान सिंह' पर बैन लगाया है. फिल्म के हिंसात्मक कंटेट को देखते हुए सेंसर बोर्ड ने इसे बैन किया है.
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, बाघल सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रंजीत बाबा ने मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के इर्द गिर्द बुनी गई है, जो भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए आतंकी गतिविधियों का सहारा लेता है.
यहां देखिए- फिल्म ‘तूफान सिंह’ का ट्रेलर
डीएनए से हुई बातचीत में सेंसर बोर्ड के एक सूत्र ने बताया-
पहलाज निहलानी को सेंसर बोर्ड चीफ के पद से हटाए जाने के बाद प्रसून जोशी को इस पद पर नियुक्त किया गया था. प्रसून ने हाल ही में अपना पदभार संभाला है. ‘तूफान सिंह’ के बैन के साथ ही माना जा रहा है कि प्रसून ने भी अपने कार्यकाल की शुरुआत पहलाज जैसी ही सख्ती के साथ शुरू की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)