Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ पर रोक की खबरों को अशोक पंडित ने बताया अफवाह

फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ पर रोक की खबरों को अशोक पंडित ने बताया अफवाह

अशोक पंडित ने कहा ‘उड़ता पंजाब’ की रिलीज पर रोक की नहीं, बल्कि फिल्म से कुछ शब्दों को हटाने की बहस चल रही है

द क्विंट
एंटरटेनमेंट
Updated:
फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ का पोस्टर (फोटो: 
i
फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ का पोस्टर (फोटो: 
null

advertisement

अनुराग कश्यप के प्रॉडक्शन हाउस में बनी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ की रिलीज पर रोक की खबरों को सेंसर बोर्ड के सीनियर मेंबर अशोक पंडित ने कोरी अफवाह बताया है.

अशोक पंडित ने कहा कि ये पूरी तरह से बेबुनियाद खबरें हैं. फिल्म पर रोक नहीं लगी है. सिर्फ फिल्म में इस्तेमाल किए गए कुछ शब्दों को लेकर निर्माता और सेंसर बोर्ड के बीच वैचारिक मतभेद था. इसलिए फिल्म को रिवाइजिंग कमेटी के पास भेजा गया है. वहीं से फिल्म के बारे में कोई अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

अशोक पंडित ने ‘उड़ता पंजाब’ को एक जरूरी फिल्म बताया. उन्होंने कहा कि संवेदनशील मुद्दों पर बनने वाली फिल्मों को बिना कांट-छांट के रिलीज होना ही चाहिए.

अशोक पंडित ने यह भी कहा कि अन्य फिल्मों की तरह ये फिल्म भी सामान्य प्रक्रिया से गुजर रही है. उन्होंने कहा कि अगर फिल्म के प्रॉड्यूसर अनुराग कश्यप को रिवाइजिंग कमेटी के फैसले से कोई दिक्कत होती है, तो वे सेंसर बोर्ड ट्रिब्यूनल के पास जा सकते है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 May 2016,09:27 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT