Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बर्थडे स्पेशल: सदाबहार रेखा के जादुई सफर पर एक नजर

बर्थडे स्पेशल: सदाबहार रेखा के जादुई सफर पर एक नजर

रेखा तीन फिल्मफेयर और एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुकी हैं. उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है.

स्मृति चंदेल
एंटरटेनमेंट
Updated:
रेखा की फिल्म से  ली गई फोटो (Youtube Screenshot)
i
रेखा की फिल्म से ली गई फोटो (Youtube Screenshot)
null

advertisement

बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा 67 साल की हो गई हैं. उनका जन्म 10 अक्टूबर, 1954 को चेन्नई में हुआ था.

आइए देखें रेखा के बर्थडे पर उनकी कुछ बेहतरीन तस्वीरें.

रेखा (फोटो:ट्विटर)

रेखा ने अपने फिल्मी जीवन की शुरुआत बतौर एक बाल कलाकार तेलुगू फिल्म 'रंगुला रत्नम' से की थी, लेकिन हिन्दी फिल्मों में उनकी एंट्री 1970 की फिल्म ‘सावन भादो’ से हुई.

रेखा (फोटो: ट्विटर)

रेखा के पिता जेमिनी गणेशन दक्षिण भारत की फिल्मों में एक्टर थे. उनकी चार शादियां हुईं. लेकिन उन्होंने रेखा की मां पुष्पावल्ली से कभी शादी नहीं की और उन्हें कभी पत्नी का दर्जा नहीं दिया. इस वजह से उन्होंने रेखा को कभी नहीं अपनाया.

रेखा (फोटो:ट्विटर)

रेखा की जिंदगी में उनका नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ा, लेकिन अमिताभ बच्चन से उनका रिश्ता सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा.

पैसे की तंगी के चलते रेखा ने सी ग्रेड फिल्में भी की थीं (फोटो:ट्विटर)
रेखा आज भी अपने बोल्ड नेचर की वजह से जानी जाती हैं (फोटो:ट्विटर)
रेखा की पहली शादी विनोद मेहरा से हुई थी (फोटो: ट्विटर)
कुछ अखबारों की मानें, तो अमिताभ बच्चन और रेखा की नजदीकियां जया और अमिताभ के रिश्ते को खत्म होने की कगार पर ले आई थीं (फोटो:ट्विटर)
रेखा (फोटो: ट्विटर)

रेखा ने 1990 में दिल्ली के बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी. हालांकि यह शादी ज्यादा दिन नहीं टिकी और दोनों का तलाक हो गया. बाद में मुकेश अग्रवाल ने आत्महत्या कर ली थी.

रेखा आज भी सिंदूर लगाती हैं, जिसका रहस्य आज तक किसी को नहीं पता (फोटो:ट्विटर)
रेखा तीन फिल्मफेयर और एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुकी हैं. उन्हें सरकार द्वारा ‘पद्मश्री’ से भी सम्मानित किया जा चुका है (फोटो: ट्विटर)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Oct 2016,04:23 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT