advertisement
एक्टर आदित्य पंचोली को डिंडोशी कोर्ट ने 19 जुलाई तक अंतरिम राहत दी है. पंचोली के खिलाफ IPC के सेक्शन 376, 328, 384, 341, 342, 323, और 506 के धाराओं के तहत रेप का केस दर्ज है.
अप्रैल में एक मशहूर अभिनेत्री की बहन ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. आरोप है कि आदित्य पंचोली ने करीब 10 साल पहले अभिनेत्री का शोषण किया था, जिसके बाद आदित्य पंचोली ने एक जवाबी अर्जी दायर की थी. अर्जी में कहा गया था कि अभिनेत्री के वकील ने उनके खिलाफ रेप का मुकदमा दायर करने की धमकी दी थी, पंचोली ने उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था.
आदित्य पंचोली ने कुछ समय पहले मिड-डे से बात करते हुए कहा था कि उन्होंने अभिनेत्री के खिलाफ पहले ही मानहानि का मुकदमा दायर कर रखा है और मामला अदालत में चल रहा है. पंचोली ने बताया था,
पंचोली ने आरोप लगाया कि ये सब कुछ एक साजिश है.
मुंबई के एक कोर्ट ने हाल ही में मानहानि के मुकदमे के सिलसिले में अभिनेत्री और उनकी बहन को समन भेजा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)