advertisement
अक्षय कुमार की नागरिकता हमेशा से विवादों में रही है. भारतीय की बजाय कनाडाई नागरिकता रखने पर भी अक्षय कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुके हैं. अक्षय कुमार अब इन सभी बातों पर विराम लगाना चाहते हैं, और इसलिए उन्होंने भारतीय नागरिकता के लिए अप्लाई कर दिया है. अक्षय ने कहा कि वो किसी को मौका नहीं देना चाहते.
अक्षय ने ये खुलासा हिंदुस्तान टाइम्स के एक इवेंट में किया. अक्षय ने बताया कि उन्होंने कनाडाई नागरिकता एक दोस्त के कहने पर ली थी, जब उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप होती जा रही थीं.
अक्षय ने कहा कि उन्हें ये देखकर दुख होता है कि लोग इस बात को पकड़ कर बैठ गए हैं और देश के लिए प्यार दिखाने के लिए उन्हें पासपोर्ट दिखाना पड़ेगा. अक्षय ने बताया कि उन्होंने पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर दिया है, जो उन्हें जल्द ही मिल जाएगा. एक्टर ने कहा, 'मुझे बहुत दुख होता है कि लोग यही चीज पकड़ कर बैठ जाते हैं. मैं एक हिंदुस्तानी हूं, ये दिखाने के लिए मुझे अपना पासपोर्ट दिखाना पड़ेगा. इससे मुझे दुख होता है. मैं अब किसी को मौका नहीं देना चाहता हूं. मैं अपनी पत्नी को भी कैनेडियन बना सकता था, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया. वो भारतीय हैं, मेरा बेटा भारतीय है.'
अक्षय कुमार की नागरिकता को लेकर सबसे पहले तब सवाल खड़े हुए थे, जब लोकसभा चुनाव में उन्हें मुंबई के किसी पोलिंग बूथ पर नहीं देखा गया. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर यूजर्स पूछने लगे थे देशभक्ति की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले अक्षय ने वोट देकर नागरिक होने का फर्ज क्यों नहीं निभाया.
इन सवालों के जवाब में अक्षय ने अपनी सफाई में कहा कि उनके पास कनाडाई नागरिकता है और इस बात को उन्होंने कभी नहीं छिपाया. अपनी नागरिकता को निजी मामला बताते हुए अक्षय ने कहा था कि इसका बेवजह विवाद में घसीटा जाना निराशजनक है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)