जब अक्षय से मिलने 900 Km पैदल चलकर पहुंचा ये जबरा फैन

अक्षय ने कहा कि मिलकर खुशी हुई लेकिन अपने समय और उर्जा का करें सदुपयोग

क्विंट हिंदी
सितारे
Published:
गुजरात के द्वारका से 18 दिन तक पैदल चलकर मुंबई पहुंचा प्रभात
i
गुजरात के द्वारका से 18 दिन तक पैदल चलकर मुंबई पहुंचा प्रभात
(फोटो: twitter)

advertisement

सितारों की दीवानगी में फैंस कई बार ऐसा कर जाते हैं जो आम लोगों को अचरज में डाल देता है. अक्षय कुमार के साथ भी रविवार को ऐसा ही कुछ हुआ. अक्षय कुमार का एक फैन उनसे मिलने के लिए गुजरात के द्वारका से मुंबई तक 900 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचा. अक्षय कुमार ने इस फैन की जमकर सराहना की, लेकिन साथ ही फैंस को ये नसीहत दी कि ऐसा न करें और अपने समय और रिसोर्सेज का सही इस्तेमाल करें.

ऐसे युवाओं को कोई नहीं रोक सकता-अक्षय

अक्षय कुमार ने ट्वीट कर के इस फैन के बारे में बताया.

आज प्रभात से मिला, वो द्वारका से 900 किलोमीटर पैदल चलकर यहां तक आया. इसने पूरा प्लान बनाया था कि ये 18 दिन तक पैदल चलकर यहां आएगा, जिससे मुझसे संडे को मिल सके. अगर हमारे युवा लक्ष्य हासिल करने के लिए ऐसा ध्येय और प्लान बनाएं तो उन्हें कोई नहीं रोक सकता.
अक्षय कुमार

अक्षय ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें अक्षय, प्रभात से सवाल कर रहे हैं और प्रभात बता रहे हैं कि वो बचपन से अक्षय के फैन हैं. वीडियो में प्रभात ने बताया कि मैं इसलिए चलकर आया कि मैं सबको बताना चाहता हूं कि मैं फिट हूं और सबके लिए चलना सेहत के लिए अच्छा है. प्रभात ने बताया कि वो दिन में 55 किलोमीटर चलते थे और आखिरी दिन तो वो रात में भी चले क्योंकि संडे को ही अक्षय से मिलना भी था.

वीडियो के आखिरी में अक्षय ने सुरक्षा के नजरिए से बताया कि ऐसे नहीं चलना चाहिए हाईवे पर ट्रैफिक होता है चोट भी लग सकती है.

अपने समय और रिसोर्स का सही इस्तेमाल करें-अक्षय

अक्षय ने प्रभात के साथ सेल्फी पोस्ट की और लिखा, ‘‘हमेशा ही आप लोगों से मिलना अच्छा लगता है और आपके प्यार के लिए मैं हमेशा आभारी हूं लेकिन एक गुजारिश है कि ऐसा न करें. अपने समय, अपनी उर्जा और रिसोर्स का इस्तेमाल अपने जीवन को बेहतर करने में लगाएं इससे मुझे ज्यादा खुशी मिलेगी.’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT