advertisement
कनाडा की नागरिकता को लेकर बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार एक बार फिर ट्रोल हो गए हैं. अक्षय ने 6 जुलाई की देर शाम को एक ट्वीट कर बताया कि मुंबई बीएमसी अब ट्विटर पर है. इस बात को लेकर वो ट्रोलर के निशाने पर आ गए. अक्षय कुमार पर मीम्स बनने लगे और लोगों को संडे के लिए मसाला मिल गया.
अक्षय ने लिखा था, ‘‘बीएमसी अब ट्विटर पर है, अब आप अपनी शिकायतें और सुझाव सीधा उनको ट्वीट कर के बता सकते हैं. इसे अभी भी इस्तेमाल करें.’’
अक्षय ने इतना ही लिखा था कि लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया और इसी बीच अक्षय के कनाडा के नागरिक होने की बात भी गई. ट्रोलर्स ने जोक्स और मीम्स बनाने शुरू कर दिए. अक्षय के ट्वीट के रिप्लाई में लोगों ने गालियों से लेकर मीम्स तक पोस्ट किए. कुछ ट्विटर यूजर्स ने इस बात को भी मजाकिया बताया कि वो हैं कनाडा के नागरिक लेकिन बीएमसी के लिए ट्वीट कर रहे हैं.
2019 में वोट न देने के मुद्दे पर जब अक्षय कुमार सवालों के घेरे में आए थे. उस वक्त उनको सफाई देनी पड़ गई थी.
2019 लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने एक ट्वीट में अक्षय कुमार को टैग कर उन्हें वोटिंग के लिए प्रोत्साहित करने को कहा था. प्रधानमंत्री के ट्वीट पर जवाब देते हुए अक्षय ने लिखा था कि एक वोट की ताकत बहुत है और हम सभी को इसकी अहमियत को लेकर जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)