अली फजल ने शेयर किया इमोशनल मैसेज- ‘वो बस मुसलमानों से डरता था’
अली फजल ने नसीर खान का वीडियो इंस्टाग्राम पर किया शेयर
क्विंट हिंदी
सितारे
Updated:
i
अली फजल ने नसीर खान का वीडियो इंस्टाग्राम पर किया शेयर
(फोटो: इंस्टाग्राम/अली फजल)
✕
advertisement
देश में मुस्लिमों पर हो रहे हमलों और बढ़ते इस्लामोफोबिया को लेकर एक्टर अली फजल ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को नसीर खान ने बनाया है और अपनी आवाज है. इस वीडियो को शेयर करते हुए फजल ने लिखा, "बस... तीन दफा पोस्ट का बटन दबाने से पहले रुका. शायद इसलिए चौथी बार दबाना पड़ा."
वीडियो में नसीर कहते सुनाई देते हैं,
“मुसलमानों का मोहल्ला, मेरा दोस्त अक्सर कहता था कि ये कौमी एकता की बातें बस कहने में अच्छी लगती हैं. कहता था कि तुम कभी मुसलमानों के मोहल्ले में अकेल गए हो. कभी जाकर देखो, डर लगता है. वो मुसलमानों से बहुत डरता था. हालांकि, उसे शाहरुख खान, आमिर खान औरसलमान खान बहुत पसंद है. वो उनसे नहीं डरता था, बस मुसलमानों से डरता था. वो मेरे साथ इंजीनियर बना. विज्ञान में उसकी दिलचस्पी इतनी, कि कहता था कि अब्दुल कलाम की तरह मैं एक वैज्ञानिक बनना चाहता हूं और देश का मान बढ़ाना चाहता हूं. वो उनसे नहीं डरता था, बस मुसलमानों से डरता था. वो क्रिकेट का बड़ा शौकीन था, खासकर अजहरुद्दीन की बैटिंग का, जहीर खान और इरफान की लहराती हुई गेंदों का. कहता था कि ये तीनों जादुगर हैं. ये खेल जाएं ना तो हम कभी हार नहीं सकते. वो उनसे नहीं डरता था, बस मुसलमानों से डरता था.”
“वो अनजाने ही हर मुसलमान से करता था इतना प्यार, फिर भी न जाने क्यों कहता था, खुशी-खुशी मोहब्बत से और मुसलमानें के न जाने कौन से मोहल्ले में जाने से, अकेले जाने से डरता था. दरअसल, वो भगवान के बनाए मुसलमानों से नहीं डरता था, शायद वो डरता था सियासत, अखबार और चुनाव के बनाए उन काल्पनिक मुसलमानों से, जो कल्पना में तो बड़े डरावने थे, लेकिन असल में ईद की सेवइयों से ज्यादा मीठे थे.”
वीडियो के आखिर में नजीर कहते हैं
पिछले कुछ दिनों में अलग-अलग राज्यों से मुस्लिमों पर हमले की खबरें आई हैं. ये खबरें कर्नाटक, दिल्ली, पंजाब से आ रही हैं.