advertisement
बॉलीवुड एक्टर आलिया भट्ट हर फिल्म के साथ सफलता की नयी सीढ़ी चढ़ रही हैं. इंडस्ट्री की टॉप एक्टर्स में शुमार आलिया ने अब ब्रांड वैल्यू में अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है. हाल ही में आई Kroll की सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्युएशन रिपोर्ट 2021 में आलिया भट्ट चौथे नंबर पर हैं.
सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यू की बात करें तो साल 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली टॉप पर बने हुए हैं. 185.7 मिलियन डॉलर के साथ कोहली सबसे वैल्युएबल ब्रांड हैं. फिल्म इंडस्ट्री से सबसे वैल्युएबल ब्रांड रणवीर सिंह हैं, जो 158.3 मिलियन डॉलर के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. 139.6 मिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ अक्षय कुमार तीसरे नंबर पर हैं.
विराट कोहली - $185.7 मिलियन
रणवीर सिंह - $158.3 मिलियन
अक्षय कुमार - $139.6 मिलियन
आलिया भट्ट - $68.1 मिलियन
एमएस धोनी - $61.2 मिलियन
अमिताभ बच्चन - $54.2 मिलियन
दीपिका पादुकोण - $51.6 मिलियन
सलमान खान - $51.6 मिलियन
आयुष्मान खुराना - $49.3 मिलियन
ऋतिक रोशन - $48.5 मिलियन
बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया भट्ट के पास 25 से ज्यादा ब्रांड्स हैं, जिसमें फ्लिपकार्ट, सैमसंग, मेक माई ट्रिप, फोनपे, कॉर्नेटो और मान्यवर मोहे जैसे ब्रांड्स शामिल हैं.
आलिया भट्ट के इंस्टाग्राम पर 61.8 मिलियन और ट्विटर पर 21.3 मिलियन फॉलोअर्स (खबर लिखे जाने तक) हैं.
इस साल के शुरुआती तीन महीनों में ही आलिया भट्ट की दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी 'गंगुबाई काठियावाड़ी' दुनियाभर में ₹100 करोड़ कमा चुकी है. वहीं, हाल ही में रिलीज हुई एसएस राजामौली की मल्टीस्टारर फिल्म 'RRR' भी रोज कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है.
वहीं, आलिया जल्द ही 'ब्रह्मास्त्र', 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' और 'जी ले जरा' में दिखाई देंगी. नेटफ्लिक्स की फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' से आलिया हॉलीवुड में भी डेब्यू करने जा रही हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)