advertisement
बॉलीवुड के महानायक अमितभ बच्चन की ट्विटर से नाराजगी कम होने का नाम नहीं ले रही. पिछले दिनों ट्विटर छोड़ने की धमकी देने के बाद अब एक बार फिर उन्होंने ट्विटर पर फॉलोअर्स घटाने के आरोप लगाए हैं.
बिग बी ने आरोप लगाया है कि ट्विटर ने एक ही दिन में उनके दो लाख फॉलोअर्स कम कर दिए. और उनके ट्वीट भी ट्विटर पर पोस्ट नहीं हो रहे. अमिताभ ने अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए इसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स का सहारा लिया और तो ट्वीट कर मजाकिए लहजे में अपना गुस्सा जाहिर किया.
अमिताभ ने ट्विटर पर चुटीले अंदाज में लिखा है- "अरे Twitter भाई साहेब, या बहनजी (पता नहीं ना इनका जेंडर क्या है , इस लिए दोनों को संभोधित किया), हम कुछ छाप रहे हैं, और आप उसको छपने ही नहीं दे रहे हैं! अमा, 200,000 फॉलोअर्स एक ही दिन में काट दिया आपने .. अब इसे तो मत काटो यार!! अब इतना भी जुल्म न करो.
अमिताभ यहीं नहीं रूके, उन्होंने एक और ट्वीट किया, जिसमें कविता के अंदाज में ट्वीटर पर चुटकी ली. अमिताभ ने लिखा- कहां उड़ गई चिड़िया, चिड़िया ओ चिया कहां है तेरा घर. उड़ उड़ आती हो यहां पे फुर्र फुर्र, दर्शनर्थी इतने तेरे, क्या है तेरा डर, रूठोगी तो बोलो हम फिर जाएंगे किस दर। आशीर्वाद सदा तुम्हारा बना रहे हमपर. बस, नित्य नवेली पुष्प हमारे, बरसेंगे तुमपर!!
पिछले दिनों अमिताभ ने यह कहकर ट्विटर छोड़ने की धमकी दी थी कि ट्विटर उसके फालोवर्स की संख्या घटा रहा है. उस समय ट्विटर में बिग बी के फालोवर्स की संख्या 3.3 करोड़ से घटकर 3.29 करोड़ हो गई थी. फिलहाल उनके ट्विटर फोलोवर्स की संख्या 3.31 करोड़ है.
आने वाले समय में अमिताभ '102 नॉट आउट', 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और 'ब्रह्मास्त्र' जैसी फिल्मों में दिखने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- Twitter पर अमिताभ ने कांग्रेस नेताओं को किया फॉलो, उठने लगे सवाल
(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)